Transfer And Posting Orders || हिमाचल में सुक्खू सरकार ने शुरू किये तबादलों के दौर, 78 डॉक्टरों की एक साथ Transfer, जानिए किसको कहां भेजा

Transfer And Posting Orders || शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर सुक्खू सरकार (sukhu government) द्वारा तबादलों के बड़े आदेश जारी किये हुए है। प्रदेश सरकार की ओर से मंगलवार को 78 डॉक्टरों (doctors)  के बड़े तबादले किये हुए है।

Transfer And Posting Orders || हिमाचल में सुक्खू सरकार ने शुरू किये तबादलों के दौर,  78 डॉक्टरों की एक साथ Transfer, जानिए किसको कहां भेजा

Transfer And Posting Orders || ​शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर सुक्खू सरकार (sukhu government) द्वारा तबादलों के बड़े आदेश जारी किये हुए है। प्रदेश सरकार की ओर से मंगलवार को 78 डॉक्टरों (doctors)  के बड़े तबादले किये हुए है। वहीं तैनाती के आदेश जारी कर दिये हुए  है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से अ​धिसूचना जारी कर दी है।  स्वास्थय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार डॉक्टरों (doctors)  को  तैनाती के नए स्थान पर तुरंत ड्यूटी ज्वाइन (join duty)  करने को कहा गया है।

इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य एम सुधा देवी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) की सरकार ने 78 डॉक्टरों (doctors) के तबादले किए है। बता दें इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य एम सुधा देवी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। स्वास्थय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार डॉक्टरों (doctors)  को तैनाती के नए स्थान पर तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

यहां देखें डॉक्टरों की सूची

Patrika news himachal 9

close in 10 seconds