Himachal Road Accident || हिमाचल में एक और दर्दनाक सड़क हादसा, 2 महिलाओं समेत चार की मौत
Himachal Road Accident || शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में एक दर्दनाक सड़क हादसा … Read more
Himachal Road Accident || शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में 4 की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना मंगलवार देरशाम की है। हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे। जिनमें दो दंतियों की मौके पर ही माैत हो गई है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। सभी मृतक जुब्बल के रहने वाले थे और इनमें दो पुरुष व दो महिलाएं सवार थी। हादसे में दो दंपतियों की मौत हो गई। कार सरस्वती नगर से आनंतपुर की ओर जा रही थी।
इस दौरान चींक कैंची नामक स्थान पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार ढांक से सीधे खाई में जा गिरी। हादसा करीब दो बजे हुआ है । घटना की जानकारी मिलते ही जुब्बल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को निकालने के काम में जुटी। खाई से शवों को निकालने का कार्य जारी है। मृतक दंपतियों की पहचान मनीष (42) व अंजना (38) गांव व डा नन्दपुर, जगत राम (70) व बिमला (60) पुत्र निवासी गांव जुब्बल जिला शिमला के रूप में हुई है। जुब्बल के एसएचओ (SHO) ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ढांक गहरी होने के कारण शवों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि हादसे में कार सवार सभी चार लोगों की मौत हुई है।बीजेपी सांसद ने जताया शोक
भाजपा सांसद सुरेश कश्यप जुब्बल में हुए हादसे पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने लिखा, ‘शिमला जिला के अंतर्गत जुब्बल के चींग में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें.’