हिमाचल में जियो व एयरटेल को छोड़कर BSNLमें पोर्ट करने लगे नंबर, 249 रुपए का प्लान सबसे बेहतर
शिमला: जियो व एयरटेल टेलीकॉम कंपनी में रिचार्ज महंगा होने बाद अब mobile उपभोक्ता अपने जियो व एयरटेल मोबाइल नंबर BSNL में पोर्ट करवाने लग गए हैं। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की शिमला शहर व जिला में मात्र 17 दिन मतलब 1 से लेकर 17 जुलाई तक 1268 मोबाइल उपभोक्ताओं ने अपने NUMBER बी.एस.एन.एल. में PORT करवाए हैं। निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उपभोक्ता लगातार बी.एस.एन.एल. OFFICE पहुंच कर अपने नंबर पोर्ट करवा रहे हैं और वहीं बी. एस. एन. एल. 4जी SERVICES का लाभ ले रहे हैं।
निगम के अनुसार शिमला शहर में बी.एस.एन.एल. 4जी इंटरनेट में बेहतरीन SPEED मुहैया करवा रहा है। शहर के कुछ हिस्सों सहित जिला कई क्षेत्रों में 4जी स्पीड से इंटरनेट नहीं चल रहा है। इसके लिए निगम पूरे प्रयास कर रहा है और नए STYLE से स्पीड उपलब्ध करवाने का काम कर रहा है। वहीं शिमला शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां इंटरनेट स्पीड बहुत ही बेहतर तरीके से WORK कर रही है। निगम अधिकारियों के अनुसार बी. एस. एन. एल. में तो ऐसे तो बहुत से बेहतरीन PLAN है लेकिन निगम का सबसे बेहतर और सभी के BUDGET में आने वाला रिचार्ज PLAN 249 रुपए का है। जिसमें उपभोक्ताओं को प्रतिदिन (DAILY ) 2 GB इंटरनेट डाटा उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। वहीं इसमें 45 DAYS की वैधता दी जा रही है। इसके अतिरिक्त UNLIMITED FREE CALLS भी इसमें दी जा रही है। निगम का मानना है कि ये PLAN सभी के बजट में आएगा।पहले DAILY फ्री की आदत अब, हजारों में पहुंचा दिए रिचार्ज JIO , एयरटेल महंगा होने पर MOBILE उपभोक्ताओं में भारी रोष है। जियो व एयरटेल का नंबर प्रयोग अरविंद शर्मा, गोविंद कुमार, ANIL SHARMA , गौरव गुप्ता, नीरज शर्मा, प्रदीप भार्गव, अजय कुमार, कुलदीप पराशर, चंद्र प्रकाश, कुलदीप डोगरा, VIVEK CHAUHAN आदि उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले टेलीकॉम कंपनियों ने फ्री में 2 में सिम दी और फ्री में 4जी इंटरनेट सेवा और अब जब उपभोक्ता इंटरनेट के आदी हो चुके हैं और तो धीरे-धीरे रिचार्ज की दरें हजारों रुपए तक पहुंचा दीं। दरें अब इतनी बढ़ चुकी हैं कि आम लोगों से दूर हो गई