Chamba Pangi News || तीन माह के बाद खुला वालीन वासनी माता के मंदिर का कपाट
he doors of Wallin Vasni Mata temple opened after three months.
Chamba Pangi News || पांगी। जनजातीय क्षेत्र पांगी में स्थित ऐतिहासिक वालीन वासिनी माता मंदिर के कपाट तीन महीने के बाद रविवार को खुल गए है।
Chamba Pangi News || पांगी। जनजातीय क्षेत्र पांगी में स्थित ऐतिहासिक Vallin Vasini Mata Temple के कपाट तीन महीने के बाद रविवार को खुल गए है। कपाट खुलने के बाद मंदिर में माता के चेल विशेष पूजा अर्चना की, पूजा करने के साथ गांव में स्थित प्राकृतिक पेयजल स्रोत के पानी से माता की मूर्ति को नहलाया गया। मूर्ति को नहलाने के बाद नए वस्त्र पहनाए गए।
पूजा प्रक्रिया पूरी होने के बाद श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचे। पांगी घाटी में सबसे पहले मां वालीन वासनी के मंदिर के कपाट खुले है। उसके बाद अब मिंधल माता मंदिर के कपाट अगले रविवार को खुलेंगें। तीन माह की अवधि के बाद माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की मंदिर में काफी भीड़ रही । कपाट खुलने के बाद माता के दर्शन करने के लिए पांगी घाटी के 19 पंचायतों के लोग पहुंचे हुए है।मकर संक्रांति के दिन मां वालीन वासनी माता के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद हो गए थे। इसको लेकर पांगी घाटी के लोगों में काफी उत्साह और खुशी है। मंदिर के कपाट खुलने के बाद मंदिर में भक्तों का मेला लगा हुआ है। मंदिर के कपाट खुलने के बाद अब रोजाना घाटी के हरेक क्षेत्र से लोग माता के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। यह सिलसिला एक दिन नहीं बल्कि कई दिनों तक चलता रहेगा। मां वालीन वासनी के दरबार की ऐसी मान्यता है कि यहां पर सच्चे मन से मांगी जाने वाली हरेक दुआ को माता रानी पूरी करती है।