Chamba Pangi News || पांगी स्कूली बच्चों की सेहत से खिलवाड़, मिड डे मील में मिला 1 साल पहले एक्सपायरी डेट का नमक
Chamba Pangi News || पांगी: शिक्षा विभाग स्कूलों में मिड डे मील में छोटे बच्चों को पोषण आहार के नाम पर बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षा खंड पांगी के दायरे में आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुमार के छोटे बच्चों को 1 साल पहले एक्सपायर हो चुके नमक को परोसा जा रहा है। मामला संज्ञान में उस समय आया जब पंचायत प्रधान सिरजुम व उप प्रधान मान सिंह ठाकुर ने बीते दिन सोमवार को स्कूल का निरीक्षण किया तो स्कूल के मिड डे मील में 1 साल पहले एक्सपायर हो चुके नमक के पैकेट बरामद हुए है। पंचायत प्रधान ने इस कर कार्रवाई करते हुए पांगी प्रशासन को अगवत कराया हुआ है। वहीं मौके पर एसएमसी अध्यक्ष महेश्वर सिंह को मौके पर बुलाया गया। अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल प्रबंधन अपनी गलती मानने की बजाए मामले को दबाने का प्रयास करने लगा है। कई बार इस संबंध में अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से शिकायत भी की हुई है।
पैकेट 1 साल पहले हो चुका एक्सपायर
अभिभावकों ने बताया कि स्कूल ने बच्चों को नमक के जो पैकेट दिए, वे 07 जुलाई 2022 को पैक किए गए है। नमक का पैकेट जून 2023 तक ही वैध था, लेकिन अब जुलाई 2024 का माह चल रहा है। ऐसे में नमक को एक्सपायर हुए एक साल से अधिक का समय हो चुका है। लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही से आज भी 35 के करीब बच्चों को वही नमक परोसा जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुमार में मौजूदा समय में 35 के करीब बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है।जहां शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों को पोषण आहार देने का दावा करता है लेकिन पांगी घाटी के उक्त स्कूल में शिक्षा विभाग के दावे खोखले नजर आ रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रारंभिक शिक्षा खंड अधिकारी पांगी कर्मचंद ने बताया कि स्कूल में इंस्पेक्शन करने की ड्यूटी एसएमसी अध्यक्ष की रहती है जैसे ही एसएमसी अध्यक्ष हमें जानकारी देता है इस पर कार्रवाई की जाती है लेकिन आज दिन तक एसएमसी अध्यक्ष की ओर से हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मिड डे मील इंचार्ज से होगी पूछताछ
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंबा ज्ञान चंद ने बताया कि आज यह मामला मेरे संज्ञान में आया है कि पांगी शिक्षा खंड के दायरे में आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुमार के मिड-डे मील में एक साल पहले एक्सपायरी डेट वाला नमक बच्चों को खिलाया जा रहा है। मामले पर उन्होंने कहा कि मिड डे मील की इंचार्ज व शिक्षा खंड अधिकारी पांगी को इस मामले में कड़ा संज्ञान लेने के आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस इस पूरे मामले की जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।