Chamba Pangi News : फूल यात्रा उत्सव को पांगी वासियों को मिलेगी करोड़ की सौगात, मिनी सचिवालय का होगा उद्घाटन
Mini secretariat for Pangi will be inaugurated in Killar
Chamba Pangi News : विभाग की ओर से 20 करोड़ 88 लाख रूपये में मिनी सचिवालय का टेंडर उन्हें अवार्ड किया गया था। करीब 5 माह तो जमीन सिलेक्शन में ही चले गए थे, जिसके बाद विभाग की ओर से उन्हें जैसे ही लोकेशन दी गई तो उन्होंने कार्य शुरू किया।
Chamba Pangi News : जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में करोड़ों की लागत से बन रहे मिनी सचिवालय 30 अगस्त तक तैयार हो जाएगा। 30 अगस्त को ठेकेदार की ओर से भवन को लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद विभाग की ओर से जिला स्तरीय फुल यात्रा उत्सव के दौरान मिनी सचिवालय का उद्घाटन करवाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 3 सालों से मुख्यालय किलाड़ में निर्माण हो रहे मिनी सचिवालय का कार्य आखिरकार पूर्ण हो चुका है। विभाग की ओर से बिल्डिंग निर्माण का कार्य घाटी के नामी ठेकेदार सतीश शर्मा (A Class Contractor Satish Sharma) को सौंप हुआ था। जिन्होंने में महज 3 सालों में करोड़ों की बिल्डिंग तैयार कर 30 अगस्त को विभाग को सौंपने जा रहे हैं। विभाग की ओर से ठेकेदार को पांच साल का पीरियड टाइम दिया हुआ था। लेकिन ठेकेदार की ओर से महज 3 साल में भवन को तैयार करके विभाग को सौंपने जा रहे है। हालांकि आपको बता दें कि पांगी घाटी में छह माह भारी हिमपात के कारण विकास कार्य ठप रहते है। लेकिन उसके बावजूद भी ठेकेदार ने इसे तीन सालों में तैयार कर घाटी की जनता को सौंपने जा रहे है।