पांगी में भाजपा 'खुलेआम' कर रही चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, HRTC बस में पार्टी के झंडे लगाकर हो रहा प्रचार
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में भाजपा की ओर से खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। दरअसल मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घाटी के दौरे पर पहुंच रहे हैं । इसको लेकर भाजपा की ओर से मुख्यालय किलाड़ में विशाल जनसभा का आयोजन किया हुआ है। घाटी के विभिन्न स्थानों से लोगों को किलाड़ पहुंचाने के लिए भाजपा की ओर से एचआरटीसी बसों का इस्तेमाल किया जा रहा है । जोकि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन के खिलाफ है। HRTC बस से रूट की नेम प्लेट हटाकर भाजपा के झंडे लगाए हुए है।
इसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से एसडीएम पांगी को शिकायत की गई है वहीं एसडीएम पांगी की ओर से अड्डा इंचार्ज को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया कि मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया हुआ है। भाजपा द्वारा अपनी रैली की शोभा बढ़ाने के लिए HRTC बसों पर पार्टी के झंडे लगाकर प्रचार किया जा रहा है।मंगलवार सुबह पांगी घाटी के विभिन्न रूटों से आने वाली एचआरटीसी बसों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के झंडे व बसों से रूटों के नेम प्लेट हटाकर प्रचार किया जा रहा है। जिसकी वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं फोटो वायरल होने के बाद उधर उपमंडल दंडाधिकारी रमन घरसंघी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में अड्डा इंचार्ज को कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए हैं।