हिमाचल: मंडी की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बन्द करने की फिराक में प्रदेश की सुक्खू सरकार: संजय ठाकुर ।। Sardar Patel University

पधर, ललित ठाकुर: Sardar Patel University: हिमाचल प्रदेश काँग्रेस सरकार का सरदार पटेल विश्वविद्यालय को कमजोर करना उसका दायरा घटाकर उसको बंद करने की साज़िश रचना  राजनीतिक द्वेष की भावना को दर्शाता है। इसका असर आम गरीब  छात्रों पर पड़ेगा। सरकार  की जिमेवारी  बनती है कि छात्रों के उज्वल भविष्य  के लिए  उन्हें बेहतर ओर  […]

हिमाचल: मंडी की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बन्द करने की फिराक में प्रदेश की सुक्खू सरकार: संजय ठाकुर ।। Sardar Patel University
पधर, ललित ठाकुर: Sardar Patel University: हिमाचल प्रदेश काँग्रेस सरकार का सरदार पटेल विश्वविद्यालय को कमजोर करना उसका दायरा घटाकर उसको बंद करने की साज़िश रचना  राजनीतिक द्वेष की भावना को दर्शाता है। इसका असर आम गरीब  छात्रों पर पड़ेगा। सरकार  की जिमेवारी  बनती है कि छात्रों के उज्वल भविष्य  के लिए  उन्हें बेहतर ओर  सुविधाजनक   शिक्षा  प्रदान  करें ओर घर द्वार पर मिले  परंतु सुखु सरकार उचित शिक्षा देने के बजाय  सरदार पटेल विश्व विद्यालय को कमजोर करके उसको बंद करने की फिराक में है। यह बात जिला भाजपा महामंत्री संजय ठाकुर ने एक प्रेस नोट के माध्यम से कही ।
पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  प्रदेश के ग़रीब विद्यार्थियों को दी थी सुबिधा 
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  प्रदेश के ग़रीब विद्यार्थियों  की सुबिधा  को देखते हुए घर द्वार में शिक्षा ग्रहण करने के लिए मंडी में एसपीयू को खोला था ताकि गरीब छात्र सस्ती ओर नजदीक  शिक्षा ग्रहण कर सके। मंडी  एसपीयू के खुलने से जहां छात्रों  को आर्थिक बोझ  कम  होगा वहीं दूसरी तरफ शिमला से अन्य जिले के छात्रों की दूरी भी कम होगी और नजदीक पड़ेगा जिसके कारण धन और समय दोनों की बचत होगी।  खुद तो कांग्रेस सरकार की एक पटवार खाना खोलने की  हेसियत नही है, वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में 50सालों के बाद  पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी के द्वारा विद्यार्थियों के हित के लिए खोली गई सरदार पटेल यूनिवर्सिटी  को चलाने के बजाय साजिश के तहत बन्द करने की फिराक में है। वर्तमान सरकार को जैसे जनहित में खोले गए संस्थानों  को बंद करने का चस्का पड़ गया हो।
घर -द्वार पर खोले गए कार्यलयों को बंद कर दिया,फिर स्कूलों को डिनोटिफाइ कर दिया
उन्होंने कहा कि पहले सरकार बनते ही जनहित के लिए घर -द्वार पर खोले गए कार्यलयों को बंद कर दिया,फिर स्कूलों को डिनोटिफाइ कर दिया ओर अब एसपीयु  को कमजोर करके उसको बंद करने की नापाक कोशिश की जा रही है जो कि कभी पूरी नही होगी। मंडी जिला में इतना बड़ा संस्थान , प्रदेश  का दूसरा विश्वविद्यालय  खोलने से  मंडी जिला  सहित अन्य जिलों में जय राम ठाकुर की बढ़ती लोकप्रियता  को देख कर  प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखु जी बोखलाहट में है और इस प्रकार के जन विरोधी ओर छात्र विरोधी फेशलें ले रहे और मंडी पर गिद्ध दृष्टी लगाये बैठें है।

ऐसा लगता है कि वर्तमान काँग्रेस सरकार सत्ता के मद्द में मस्त हो कर कुम्भ करण की नींद सो गई है और जनता के साथ किये वायदों को भूल गई ओर आये दिन कभी,कार्यलय बंद, कभी स्कूल  बंद ओर अब सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को साजिश के तहत बंद करना चाहती है। जिसको मंडी जिला की जनता कभी बर्दास्त नही करेगी।अगर पटेल यूनिवर्सिटी  का दायरा  कम करने का फैसला  वपिस नही लिया तो  आने वाले समय में भाजपा मंडी की सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने से गुरेज नही करेगी।

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर