हिमाचल: मंडी की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बन्द करने की फिराक में प्रदेश की सुक्खू सरकार: संजय ठाकुर ।। Sardar Patel University

पधर, ललित ठाकुर: Sardar Patel University: हिमाचल प्रदेश काँग्रेस सरकार का सरदार पटेल विश्वविद्यालय को कमजोर करना उसका दायरा घटाकर उसको बंद करने की साज़िश रचना  राजनीतिक द्वेष की भावना को दर्शाता है। इसका असर आम गरीब  छात्रों पर पड़ेगा। सरकार  की जिमेवारी  बनती है कि छात्रों के उज्वल भविष्य  के लिए  उन्हें बेहतर ओर  […]

हिमाचल: मंडी की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बन्द करने की फिराक में प्रदेश की सुक्खू सरकार: संजय ठाकुर ।। Sardar Patel University
पधर, ललित ठाकुर: Sardar Patel University: हिमाचल प्रदेश काँग्रेस सरकार का सरदार पटेल विश्वविद्यालय को कमजोर करना उसका दायरा घटाकर उसको बंद करने की साज़िश रचना  राजनीतिक द्वेष की भावना को दर्शाता है। इसका असर आम गरीब  छात्रों पर पड़ेगा। सरकार  की जिमेवारी  बनती है कि छात्रों के उज्वल भविष्य  के लिए  उन्हें बेहतर ओर  सुविधाजनक   शिक्षा  प्रदान  करें ओर घर द्वार पर मिले  परंतु सुखु सरकार उचित शिक्षा देने के बजाय  सरदार पटेल विश्व विद्यालय को कमजोर करके उसको बंद करने की फिराक में है। यह बात जिला भाजपा महामंत्री संजय ठाकुर ने एक प्रेस नोट के माध्यम से कही ।
पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  प्रदेश के ग़रीब विद्यार्थियों को दी थी सुबिधा 
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  प्रदेश के ग़रीब विद्यार्थियों  की सुबिधा  को देखते हुए घर द्वार में शिक्षा ग्रहण करने के लिए मंडी में एसपीयू को खोला था ताकि गरीब छात्र सस्ती ओर नजदीक  शिक्षा ग्रहण कर सके। मंडी  एसपीयू के खुलने से जहां छात्रों  को आर्थिक बोझ  कम  होगा वहीं दूसरी तरफ शिमला से अन्य जिले के छात्रों की दूरी भी कम होगी और नजदीक पड़ेगा जिसके कारण धन और समय दोनों की बचत होगी।  खुद तो कांग्रेस सरकार की एक पटवार खाना खोलने की  हेसियत नही है, वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में 50सालों के बाद  पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी के द्वारा विद्यार्थियों के हित के लिए खोली गई सरदार पटेल यूनिवर्सिटी  को चलाने के बजाय साजिश के तहत बन्द करने की फिराक में है। वर्तमान सरकार को जैसे जनहित में खोले गए संस्थानों  को बंद करने का चस्का पड़ गया हो।
घर -द्वार पर खोले गए कार्यलयों को बंद कर दिया,फिर स्कूलों को डिनोटिफाइ कर दिया
उन्होंने कहा कि पहले सरकार बनते ही जनहित के लिए घर -द्वार पर खोले गए कार्यलयों को बंद कर दिया,फिर स्कूलों को डिनोटिफाइ कर दिया ओर अब एसपीयु  को कमजोर करके उसको बंद करने की नापाक कोशिश की जा रही है जो कि कभी पूरी नही होगी। मंडी जिला में इतना बड़ा संस्थान , प्रदेश  का दूसरा विश्वविद्यालय  खोलने से  मंडी जिला  सहित अन्य जिलों में जय राम ठाकुर की बढ़ती लोकप्रियता  को देख कर  प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखु जी बोखलाहट में है और इस प्रकार के जन विरोधी ओर छात्र विरोधी फेशलें ले रहे और मंडी पर गिद्ध दृष्टी लगाये बैठें है।

ऐसा लगता है कि वर्तमान काँग्रेस सरकार सत्ता के मद्द में मस्त हो कर कुम्भ करण की नींद सो गई है और जनता के साथ किये वायदों को भूल गई ओर आये दिन कभी,कार्यलय बंद, कभी स्कूल  बंद ओर अब सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को साजिश के तहत बंद करना चाहती है। जिसको मंडी जिला की जनता कभी बर्दास्त नही करेगी।अगर पटेल यूनिवर्सिटी  का दायरा  कम करने का फैसला  वपिस नही लिया तो  आने वाले समय में भाजपा मंडी की सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने से गुरेज नही करेगी।

सुपर स्टोरी

Traffic Challan Rules: ट्रैफिक के इन नियमों से किया खिलवाड़, घर पहुंचने से पहलें आ जाएगा हजारों का चालान Traffic Challan Rules: ट्रैफिक के इन नियमों से किया खिलवाड़, घर पहुंचने से पहलें आ जाएगा हजारों का चालान
Traffic Challan Rules: नियम बहुत बदल गए हैं जैसे-जैसे लोग डिजिटल होते जा रहे हैं। ट्रैफिक निगरानी प्रणाली भी बदल...
New Traffic Rules: बाइक और स्कूटर चलाने वाले हो जाए सावधान ! अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा ₹2000 का चालान
Teacher's Day 2024 : भारत में सितंबर, तो दुनिया के कई देशों में 5 अक्टूबर को क्यों मनाया जाता है टीचर्स डे जानें
Lowest Home Loans : इन बैंकों में मिलेगा आपको सबसे सस्ता होम लोन, अभी चेक करें इन सरकारी बैंकों की ब्याज दरें
Traffic Rules Update: अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा ₹2000 का चालान! सड़क पर बाईक चलाने से पहले जान लिजिए यह नियम
Hurun India Rich List 2024 || ये हैं भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला, 47 हजार करोड़ की कमाई
Dhirendra Krishna Shastri net worth: करोड़ो के मालिक है बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री, संपत्ति जान रह जाएंगे दंग