हिमाचल में पंजाब के पर्यटकों ने काॅलेज की छात्रा के साथ की लूटपाट, कार के साथ घसीटते हुए ले गए
मंडी: पंजाब से आने वाले पर्यटक हिमाचल प्रदेश में हुड़दंग और स्थानीय लोगों से लूटपाट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंडी जिले से भी ऐसा ही मामला आया है। जब मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर जोगिंदर नगर के ऐहजू में कार सवार पंजाब के तीन शातिरों ने कॉलेज के युवती से उनके मोबाइल फोन, पर्स और चेन छीनने की कोशिश की। युवती के साथ हुई इस घटना में शातिर कार सवार युवक उसे अपने साथ कई फीट तक घसीटते हुए ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज की छात्रा नेहा वर्मा (20 वर्ष) शुक्रवार दोपहर 3 बजे के आसपास ऐहजू के पास बस का इंतजार कर रही थी ताकि घर जा सकें। उस समय, छात्रा को अकेला पाकर बैजनाथ की ओर से एक कार आई, बिना नंबर की, जिसमें सवार एक युवक उसके साथ छीना छपटी करने लगा। कार सवार युवक पर्स और चेन छीनने में सफल नहीं हुआ, क्योंकि छात्रा ने गले में बैग टांग रखा था, इसलिए शातिरों ने कार चला दी और छात्र को 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। इसके बीच, छात्रा सड़क पर गिर गई। फिर आरोपी कार लेकर जोगिंदर नगर की ओर चले गए। वहीं, घटना में छात्रा को चोट लगी है। सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे ने इन बदमाशों की हरकत को कैद किया।मंडी-पठानकोट एनएच पर ऐहजू के पास छात्रा से छीना झपटी का प्रयास, कार सवारों ने 20 फीट तक घसीटा pic.twitter.com/sCCq1XuUgk
— Patrika News Himachal (@HimacalNews) July 20, 2024
घटना के बाद शातिर पुलिस को चकमा देने के लिए बिना नंबर वाली कार में नंबर भी लगा चुके थे, लेकिन पुलिस ने गुम्मा में नाकाबंदी कर कार समेत तीनों युवक को दबोच लिया. आरोपियों की पहचान अर्पित सिंह (20 वर्ष), सनमप्रीत सिंह (22 वर्ष) और कुलविंदर सिंह (21 वर्ष) के रूप में हुई है. ये तीनों आरोपी जिला मुख्तसर पंजाब के निवासी बताए जा रहे हैं.