Mandi Loksabha Election Result || बॉलीवुड की एक्ट्रेस अब बनी राजनीति की क्वीन, मंडी में कुछ यूं पछाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को
Mandi Loksabha Election Result || मंडी संसदीय सीट से बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut)ने जीत हासिल की है। चुनावों का दौर शुरू होने के पहले से ही यह सीट काफी हॉट मानी जा रही थी। कांग्रेस और बीजेपी (BJP)दोनों के ही पास यहां मजबूत कैंडिडेट थे। ऐसे में यह सीट यहां बेहद चर्चा में बनी हुई थी। हालांकि, कंगना ( Kangana)ने यहां रिकॉर्ड मतों से लीड हासिल है।
मंडी सीट पर ( Kangana)कंगना रनौत व विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh)में कांटे का मुकाबला था। बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut)को 5,14,661 वोट मिले। वहीं,कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh)को 4,42,573 वोट मिले है, इस तरह से ( Kangana)कंगना रनौत ने 72,088 वोटों से जीत हासिल की है।
मतगणना के दौरान विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh)से लगातार पिछड़ रहे थे। लेकिन कंगना ( Kangana)ने अंत में बाजी मारी। कांगना ( Kangana)को मंडी के सिराज, नाचन, मंडी सदर से अच्छी बढ़त मिली जबकि रामपुर, किन्नौर और जनजातिय क्षेत्रों में विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh)का प्रदर्शन बेहतर रहा