बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी खुशबू ने संगीत में हासिल की महारत, MA में प्रदेश भर में किया टॉप
बड़ी उपलब्धि: कुल्लू: जिंदगी में जो महेनत करता है उस एक दिन मंजिल जरूर मिल जाती है। वहीं जो अपनी जिंदगी में किसी लक्ष्य को पाना चहाता है, वह दिल से उस कार्य को करेगा तो उसकी मंजिल दूर नहीं होती है। वहीं आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं ने मेहनत और लग्न […]
बड़ी उपलब्धि: कुल्लू: जिंदगी में जो महेनत करता है उस एक दिन मंजिल जरूर मिल जाती है। वहीं जो अपनी जिंदगी में किसी लक्ष्य को पाना चहाता है, वह दिल से उस कार्य को करेगा तो उसकी मंजिल दूर नहीं होती है। वहीं आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं ने मेहनत और लग्न से बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए हैं। अब ऐसी ही एक हिमाचल की बेटी ने बड़ी सफलता हासिल की है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की निवासी खुशबू ने एमए संगीत में राज्य में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है।
एमए संगीत में उत्कृष्टता के लिए गोल्ड मेडल
मिली जानकारी के अनुसार, खुशबू ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया और शिमला यूनिवर्सिटी (Shimla University) से संगीत में एमए किया। उन्होंने साबित कर दिया कि राज्य की बेटियां हर लक्ष्य हासिल कर सकती हैं अगर वे परिवार के साथ काम करें। उसकी खुशबू की इस उपलब्धि से पूरा गांव खुश है।
बचपन से संगीत कार्यक्रमों में लेने लगी थी भाग
बता दें कि खुशबू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सुल्तानपुर कुल्लू से पूरी की है। वहीं कॉलेज की शिक्षा उन्होंने कुल्लू महाविद्यालय (Kullu College) से ही हासिल की है। खुशबू को बचपन से ही संगीत में बहुत रूचि थी। जिसके चलते उसने संगीत विषय में ही आगे की पढ़ाई करने की सोची और आज प्रदेश भर में पहला स्थान (1st) हासिल किया। बताया जा रहा है कि खुशबू बचपन से ही संगीत कार्यक्रमों में भी भाग लेती थी। खुशबू ने कई अवार्ड भी अपने नाम किए हैं।अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित हुई है
ऑल ओवर टैलेंट अवार्ड (talent award) सहित राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी खुशबु सम्मानित हुई है। कॉलेज के दौरान खुशबू ने एनसीसी में बतौर सीनियर अंडर ऑफिसर भी काम किया था। जो काफी प्रशंसा पाया था। खुशबू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुओं को दिया है। खुशबू ने बताया कि आज उसने जो सफलता हासिल की है, उसकी सहायता अपने परिवार, शिक्षकों और दोस्तों से मिली है। याद रखें कि सुगंध मध्यमवर्गीय परिवार से जुड़ी है।
सुपर स्टोरी
8th Pay Commission: कर्मचारियों की कई सालों मांग होगी पूरी, बेसिक सैलरी में होगा 8000 रुपए का इजाफा
8th Pay Commission: देश के 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी कई सालों से अपनी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की...