Baramulla Encounter: आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हिमाचल का बेटा शहीद, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान
Baramulla Encounter: हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के लिए एक बार फिर दुखद समाचार आया है। जिला हमीरपुर के अरविंद सिंह ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए है।
Baramulla Encounter: हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए एक बार फिर दुखद समाचार (sad news) आया है। जिला हमीरपुर (Hamirpur) के अरविंद सिंह (Arvind Singh) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला में आतंकियों (terrorists) के साथ मुठभेड़ (encounter) के दौरान शहीद (Martyr) हो गए है। उनकी इस बहादुरी के लिए प्रदेश भर में शोक की लहर है। अरविंद सिंह (Arvind Singh) जो भारतीय सेना में सेवा (service in indian army) कर रहे थे। जिला हमीरपुर (Hamirpur) के नादौन विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) के कांगू के हथोल गांव के निवासी (Residents of Hathol village) थे। यह क्षेत्र मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) का भी गृह विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) है। मुख्यमंत्री सुक्खू (Chief Minister Sukhu) ने अरविंद सिंह (Arvind Singh) की शहादत (martyrdom) पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि (Homage) दी। उन्होंने कहा, “मेरे विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) नादौन के कांगू के हथोल गांव के निवासी वीर जवान अरविंद सिंह (Arvind Singh) जी की शहादत (martyrdom) की खबर अत्यंत हृदयविदारक (Very heartbreaking) है। उनकी अमर शहादत (martyrdom) को यह देश कभी नहीं भुला पाएगा। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति (peace to the departed soul) मिले और उनके शोक-संतप्त (bereaved) परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Former Chief Minister and Leader of Opposition Jairam Thakur) ने भी अरविंद सिंह (Arvind Singh) के बलिदान पर गहरा शोक (Mourning) व्यक्त किया है।