चंबा में बाहरी राज्यों के दो लोगों को पंचायत से पकड़ पहुंचाया पुलिस चौकी, चल रही है तफ्तीश
चंबा। जिला चंबा से महज कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत साच से दो लोगों को पकड़कर बजरंग दल और स्थानीय युवक मंडल ने पुलिस चौकी सुल्तानपुर पहुंचाया। क्योंकि ये लोगों व्यक्ति बाहरी राज्य से पंचायत में पहुंचे थे। जब उनसे पंचायत में आने का कारण पूछा गया तो दोनों घुमा फिराकर जवाब देने लगे। […]
चंबा। जिला चंबा से महज कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत साच से दो लोगों को पकड़कर बजरंग दल और स्थानीय युवक मंडल ने पुलिस चौकी सुल्तानपुर पहुंचाया। क्योंकि ये लोगों व्यक्ति बाहरी राज्य से पंचायत में पहुंचे थे। जब उनसे पंचायत में आने का कारण पूछा गया तो दोनों घुमा फिराकर जवाब देने लगे। इससे युवक मंडल और बजरंग दल के कार्यकतार्ओं को शक हुआ।
इसी शक के आधार पर उन्होंने दोनों को पकड़र पुलिस के पास पहुंचाया। जहां पर पुलिस ने दोनों से उनकी पहचान पूछी। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने खुद को यूपी का निवासी बताया। और साच पंचायत में मिस्त्री के कार्य के लिए बुलाने की बात कही। लेकिन जब पंचायत के लोगों से उन्हें बुलाने को लेकर पूछताछ की गई। तो पंचायत के सभी लोगों ने उन्हें नहीं बुलाने की बात कही। इसलिए स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इन दोनों व्यक्तियों की गहनता से जांच पड़ताल की जाए।बाहरी राज्यों के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में ठगी कर रहे हैं। इस प्रकार के मामले चंबा में कई ग्रामीण क्षेत्रों में साने आ चुके हैं। ऐसे में बिना किसी कारण पंचायत में बाहरी राज्यों के लोगों की दस्तक किसी साजिश की तरफ ईशारा कर रही है। विश्व हिंदू परिषद के जिला विशेष संपर्क प्रमुख प्रशांत महाजन, बजरंग दल खज्जियार के सह संयोजक अमित शर्मा और युवक मंडल साच के सदस्य सचिन ने बताया कि रविवार सुबह के समय दोनों अंजान व्यक्ति पंचायत में घूम रहे थे। जब उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने सही जवाब नहीं दिया। इसके चलते उन्हें चौकी में पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।