Himachal News : भाजपा बूथ अध्य्क्ष की बेटी पलटी अपने शिकायत पत्र से, विधायक हंसराज को बताया करीबी रिश्तेदार
चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक पर लगाऐ गए आरोपो का सच
Himachal News : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र के एक भाजपा बूथ अध्य्क्ष की बेटी ने पहले विधायक के खिलाफ गंदी चैट व गलत काम करने का एक शिकायत पत्र पुलिस में सौंप, जिसके बाद अब वीडियो जारी कर भाजपा के विधायक को बताया पिता का मित्र और रिश्तेदार
Himachal News : चंबा: हिमाचल प्रदेश के चुराह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ हंसराज पर युवती द्वारा लगाए गए आरोप के बाद अब युवती द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा क्षेत्र चुराह की एक युवती ने विधायक हंसराज के खिलाफ अश्लील चैट करने का एक लिखित शिकायत पत्र पुलिस महिला थाना चंबा में दर्ज करवाया हुआ था । युवती ने पुलिस से न्याय और सुरक्षा की मांग उठाई हुई थी । जिसके बाद पुलिस ने युवती को अदालत में पेश किया। घटना 9 अगस्त की है जब युवती अपना शिकायत पत्र लेकर महिला पुलिस थाना चंबा पहुंची हालांकि बताया जा रहा है की युवती इससे पहले पुलिस अधीक्षक चंबा के पास गई हुई थी । जिसके बाद मामला दर्ज करने के लिए महिला पुलिस थाने भेजा गया था।
युवती द्वारा जारी वीडियो में कही बातें
सोमवार देर शाम को युवती द्वारा सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया हुआ है जिसमें युवती बताती है कि मेरा नाम मीना पुत्री ताज मोहम्मद निवासी चुराह और मौजूदा समय में वह जिला सोलन के बद्दी क्षेत्र में है। युवती ने वीडियो में बताया कि सोशल मीडिया वह मीडिया में चलाई गई खबरों के बाद मेरे पिता मिलने के लिए बद्दी पहुंचे हुए हैं। 9 अगस्त को उन्होंने विधायक हंसराज के खिलाफ महिला पुलिस थाना चंबा में शिकायत दर्ज करवाई हुई थी। इसके बाद 16 अगस्त को पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया।
जहां पर युवती ने अदालत में बिना किसी दबाव के बयान दर्ज कारवाए । युवती कहती है कि उसने अदालत में बयान दिया कि मेरे द्वारा विधायक हंसराज पर लगाए गए सारे आरोप निराधार है। मैं मानसिक तनाव और बहकावे मैं आकर वह शिकायत पत्र महिला पुलिस थाने में दिया हुआ था जो कि सच नहीं है। युवती का कहना है कि मेरे शिकायत पत्र के आधार पर कांग्रेस द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर विधायक हंसराज के खिलाफ गलत खबरें फैलाई जा रही है। मेरे पिताजी पार्टी में बूथ अध्य्क्ष है।
Himachal News : भाजपा बूथ अध्य्क्ष की बेटी पलटी अपने शिकायत पत्र से, विधायक हंसराज को बताया करीबी रिश्तेदार pic.twitter.com/83zV0jLMnQ
— Patrika News Himachal (@HimacalNews) August 19, 2024
वही युवती के इस ब्यान के बाद अब कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा सोशल मीडिया में विधायक हंसराज पर युवती और उसके पिता पर दबाव बनाने का आरोप लगाया हुआ है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार युवती पिछले काफी समय से बद्दी में रहती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं स्क्रीनशॉट के बाद अब कांग्रेस के नेता लगातार विधायक हंसराज पर हमला बोल रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि 9 अगस्त को युवती द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसके बाद 16 अगस्त को युवती को कोर्ट में पेश किया गया है इसी बीच भाजपा विधायक हंसराज द्वारा युवती व उसके पिता पर दबाव बनाया गया है।