Doctor Death Pangi || पांगी में नहीं हुआ चिकित्सक के शव का पोस्टमार्टम, चंबा रवाना हुई पुलिस टीम, फॉरेंसिक जांच में पता चलेगा असली मौत का कारण
Doctor Death Pangi || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के सिविल अस्पताल किलाड़ (Civil Hospital Killar) में तैनात चिकित्सक की संदिग्ध मौत के बाद अब सब का पोस्टमार्टम किलाड़ में नहीं किया गया । पुलिस द्वारा मृतक चिकित्सक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया जा रहा है। जहां पर […]
Doctor Death Pangi || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के सिविल अस्पताल किलाड़ (Civil Hospital Killar) में तैनात चिकित्सक की संदिग्ध मौत के बाद अब सब का पोस्टमार्टम किलाड़ में नहीं किया गया । पुलिस द्वारा मृतक चिकित्सक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया जा रहा है। जहां पर बुधवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। वहीं इस मामले में फोरेंसिक जांच भी की जाएगी और डॉक्टर की मौत का खुलासा किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन पांगी घाटी के सिविल अस्पताल किलाड़ में ढाई साल से तैनात चिकित्सक की संदिग्ध मौत हो गई। चिकित्सक चंबा के भरमौर के उलांचा पंचायत का रहने वाला है। और उसकी मौत अपने आवास पर हुई है।
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक डॉक्टर के शव को अपने कब्जे में लिया हुआ था और शव किलाड़ सिविल अस्पताल के शव गृह में रखा हुआ था। लेकिन जैसे ही मंगलवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक डॉक्टर के परिजन पांगी नहीं पहुंचे हुए थे । जिसके बाद पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क किया गया परिजनों द्वारा चिकित्सा के पोस्टमार्टम के लिए शव को चंबा मंगवाय गया।जहां पर बुधवार को पुलिस हुआ परिजनों की देखरेख में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा वहीं इस मामले में अब फोरेंसिक जांच भी की जाएगी। फॉरेंसिक टीम चिकित्सा की असली मौत का कारण बता सकती है।