Chamba Pangi News || पूर्व विधायक जिला लाल कपूर के इस कार्यों के बाद रुका पांगी का विकास
Chamba Pangi News || हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद जिला चंबा की जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में विकास कार्योें जैसे ब्रेक लग गई हो। मौजूदा समय में घाटी में प्रदेश सरकार की ओर से ऐसा कोई नया कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे पांगी घाटी के लोगों को सुविधा मिल सके। बिजली समें सर्दियों के समय आने वाली सड़क सुविधा जैसे कई समस्याओं से आज भी क्षेत्रा के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वही इन दिनों लगातार प्रदेश कांग्रेस सरकार की सत्ता में बैठे मंत्री घाटी का दौरा कर रहे हैं और पूर्व सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जायजा ले रहे हैं। यह बात हम नहीं भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जिया लाल कपूर ने बताई हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भाजपा सरकार में भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र किए गए विकास कार्यों भी प्रदेश सरकार की ओर से रुका दिया गया है।
पूर्व में रही जय राम सरकार ने ग्राम पंचायत सुराल व करयूनी में पब्लिक हेल्थ सेंटर वह घाटी के कई दूरदराज क्षेत्रों में स्कूल खोले गए थे जहां पर स्टाफ भी तैनात कर दिया गया था । सत्ता परिवर्तन होते ही कांग्रेस सरकार की और से उन्हें डिनोटिफाई घोषित कर दिया गया। मौजूदा समय की बात की जाए तो घाटी में कोई भी बड़ा विकास कार्य नहीं हो रहा है पूर्व सरकार द्वारा चलाए गए कार्यों को ही कांग्रेस की ओर से धक्का स्टार्ट गाड़ी की तरह चला रही है। जिनमें मिनी सचिवालय, बस स्टैंड किलाड़, सिविल अस्पताल किलाड़ समेत के बड़े कार्य शामिल है। पूर्व विधायक जियालाल कपूर ने बताया कि हमारे कार्यकाल ऐसा रहा कि घाटी में पहली बार टेलीमेडिसिन सुविधा क्षेत्र के लोगों को दी गई है। क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने में पूर्व विधायक जियालाल कपूर का अहम रोल रहा है। इसके आलावा सिविल अस्पताल किलाड़ में एंबुलेंस समेत जनरेटर वह कई अहम सुविधा पांगी घाटी के लोगों को दी हुई है।
घाटी के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए पूर्व सरकार द्वारा शुरू किये एक कार्य आज भी अधूरे में लटका हुआ है जिसमें मिंधल सड़क, कुलाल सड़क, पूंटो सड़क शामिल है। भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जियालाल कपूर ने बताया कि मौजूदा समय में जब घाटी के लोगों के फोन उन्हें आते हैं तो उन्हें काफी दुख होता है कि घाटी में कई विकास कार्य रुके हुए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का क्रेडिट लेने आज सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार के मंत्री घाटी पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि घाटी के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा के साथ जोड़ने के लिए उन्होंने भरपूर प्रयास किए हुए थे। एक ऐसा गांव जहां के लोगों का गांव तक सड़क पहुंचना सपना ही पिछले 40 सालों से था लेकिन जब हिमाचल प्रदेश में पूर्व में जयराम ठाकुर की सरकार थी तो घाटी के पुंटो गांव में सड़क सुविधा पहुंचाई हुई थी लेकिन आज वह भी कार्य प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से अधूरे में ही लटकता हुआ है। ।