बड़ी उपलब्धि || हिमाचल का बेटे शुभम ने CDS की परीक्षा में हांसिल किया तीसरा रैंक, भारतीय सेना में बनेंगे अफसर
Big Achievement: Shubham Of Himachal Got Third Rank In All India CDS Exam बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के शुभम ठाकुर (Shubham Thakur) ने UPSC की CDS (संयुक्त रक्षा सेवा) परीक्षा में भारतीय नौसेना में तीसरा और भारतीय थल सेना (Indian army) में 18वां रैंक हासिल किया। घुमारवीं की सरयून खास पंचायत (Saryun Khas […]
Big Achievement: Shubham Of Himachal Got Third Rank In All India CDS Exam
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के शुभम ठाकुर (Shubham Thakur) ने UPSC की CDS (संयुक्त रक्षा सेवा) परीक्षा में भारतीय नौसेना में तीसरा और भारतीय थल सेना (Indian army) में 18वां रैंक हासिल किया। घुमारवीं की सरयून खास पंचायत (Saryun Khas Panchayat) के जमथलीघाट गांव निवासी शुभम ठाकुर पूर्व सैनिक राजेश ठाकुर के पुत्र हैं।राजेश ने 18 साल तक विशेष बलों में काम किया है। शुभम की मां रमीला कुमारी (Ramila Kumari) गृहिणी हैं। शुभम पहले नाहन में पढ़ा। डीएवी घुमारवीं में चौथी से बारहवीं कक्षा तक पढ़ा। उन्होंने एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) से इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। Bilaspur News In Hindi, Latest बिलासपुर न्यूज़ Headlines
एनसीसी एयर विंग में बी सर्टिफिकेट और कराटे में ऑरेंज बेल्ट भी हासिल की। शुभम भी अंडर-16 बिलासपुर की क्रिकेट टीम में खेल चुके हैं। शुभम ने इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद मई में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (multinational company) में लाखों की सैलरी पर नौकरी मिली। नौकरी के साथ-साथ वे परीक्षा की भी तैयारी करते रहे। अब वे बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम छोड़कर सेना में जाएंगे। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों, NIT के दोस्तों और सीनियर्स को दिया है।
Bilaspur News, Bilaspur Samachar, बिलासपुर समाचार
उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कहा कि कितना भी मुश्किल समय आए, कितनी भी असफलता मिले, लेकिन हार नहीं माननी चाहिए। मेहनत एक दिन सफलता जरूर देती है। साथ ही सोशल मीडिया, इंटरनेट और ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। बशर्ते इसका सदुपयोग किया जाए।