Tehsildars And Naib Tehsildars Transfer In Himachal || हिमाचल में 55 तहसीलदार और 89 नायब तहसीलदारों के एक साथ हुए तबादेल

Tehsildars And Naib Tehsildars Transfer Posting Order In Himachal

Tehsildars And Naib Tehsildars Transfer Posting Order In Himachal || सरकार ने 55 तहसीलदारों व 89 नायब तहसीलदारों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में राजस्व विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

Tehsildars And Naib Tehsildars Transfer In Himachal || हिमाचल में 55 तहसीलदार और 89 नायब तहसीलदारों के एक साथ हुए तबादेल

Tehsildars And Naib Tehsildars Transfer In Himachal || हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के कारण अधिकारियों का तबादला लगातार जारी है। अब सरकार ने 55 तहसीलदारों और 89 नायब तहसीलदारों की नियुक्ति और नियुक्ति की घोषणा की है। इस संबंध में राजस्व विभाग ने सूचना दी है।  प्रदेश सरकार की ओर से एसीएस राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने अधिसूचना जारी की है। इसके तहत जिन तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं, उनमें हीरालाल गेजटा को शिमला ग्रामीण से रिकवरी शिमला, गोपाल कृष्ण मुखिया को कुपवी से संगड़ाह, सुनील चौहान को सुन्नी से हिमुडा शिमला, अभिषेक चौहान को जुब्बल से आईएसएसए स्टैंप सैल राज्य सचिवालय, प्रोमिला धिमान को संगड़ाह से नेरवा, रिषभ शर्मा को पांवटा साहिब से शिमला ग्रामीण, जय सिंह को शिलाई से कुपवी, सतिंद्र जीत को नौराधार से रामशहर, अजय कुमार को नगरोटा सूरियां से होली, राकेश कुमार को शाहपुर से चुराह, विनोद कुमार को सलूणी से ज्वाली, आशीष ठाकुर कोहोली से कोटली, शिखा को घेरी से नगरोटा सूरियां, रमेश सिंह को आनी से केलांग,

राहुल शर्मा को भोरंज से जुब्बल, कृष्ण कुमार को कोटली से बरोह, मुनीश कुमार को एसटी द्रेणी से सरकाघाट, वरुण गुलाटी को रोहड़ू से मुल्थान, आशीष शर्मा को बमसण से मूरंग, चंद्र मोहन को निचार से सुन्नी व रमन ठाकुर को अर्की से नौराधार का तहसीलदार लगाया गया है। इसी तरह विपिन वर्मा को सरहां से अर्की, शिखा राणा को बरोह से ऊना, अमित कुमार को रक्कड़ से सलूणी, हुसेन चंद को ऊना से रोहड़ू, केशव कुमार को गेलोर से निहरी, नरेंद्र कुमार को केलांग से मंडी, संजीव गुप्ता को शिमला ग्रामीण से पांवटा साहिब, सुभाष कुमार को हमीरपुर से औट, भीम सिंह को चिड़गांव से आनी, कुलताज को ज्वाली से घनेरी, प्रवीण कुमार को नेरवा से पच्छाद, सुभाष कुमार को खुंडियां से हमीरपुर सदर, हरीश कुमार को बैजनाथ से बमसन, प्रवीण कुमार को

नगरोटा बगवां से सुजानपुर, रोहित कंवर को बंगाणा से शिलाई, अशोक कुमार को सुजानपुर से नगरोटा बगवां, बाल कृष्ण को सरकाघाट से भोरंज, कृष्ण कुमार को निहरी से बैजनाथ, साजन को मंडी से पालमपुर, दीक्षांत ठाकुर को औट से चिड़गांव, अरुण कुमार को कोटखाई से भावानगर, एनएस वर्मा को आईएसएसए स्टैंप सैल राज्य सचिवालय से जुन्गा, अपूर्व शर्मा को रिकवरी शिमला से शिमला शहरी, विक्रम जरैट को निदेशक लैंड रिकार्ड शिमला के कार्यालय से शाहपुर, ललित ठाकुर को सैटलमैंट सर्कल अर्की से कोटखाई तथा अनुजा शर्मा को नदौण से रक्कड़ का तहसीलदार लगाया गया है। इसके अलावा सार्थक शर्मा को पालमपुर से टैंपल ऑफिसर श्री चामुंडा देवी, सुमेध शर्मा को जुन्गा से रजिस्ट्रार को-ऑप्रेटिव सोसायटी शिमला के कार्यालय में तबादला किया गया है।

यहां क्लिक कर देखें नायब तहसीलदारों की सूची

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर