Himachal News || बिजली बोर्ड का रिटायर्ड कर्मचारी निकला बिजली चोर, लगा 13.40 लाख रुपए का जुर्माना
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में बिजली बोर्ड ने अपने एक कर्मचारी पर बड़ी कार्रवाई की है। पांवटा साहिब में बिजली बोर्ड ने रिटायर्ड कर्मचारी पर करीब 13.40 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका है। इतना ही नहीं संबंधित बिजली उपभोक्ता का कनेक्शन भी काट दिया गया है।
रिटायर्ड कर्मचारी ने की बिजली चोरी
रिटायर्ड कर्मचारी पर स्वीकृत से ज्यादा लोड मिलने और फर्जी मीटर लगाने का आरोप है। मामले में सहायक अभियंता बिजली बोर्ड पांवटा साहिब ने पुलिस थाना में कर्मचारी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि, पिछले दिनों पांवटा साहिब के बद्रीपुर क्षेत्र में लोड बहुत होने के कारण ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहा था। जिसके चलते बिजली बोर्ड की टीम ने कुछ स्थानों पर रूटीन निरीक्षण किया।इसी बीच टीम ने बिजली बोर्ड के रिटायर्ड कर्मचारी के घर में लगे घरेलू मीटर का स्वीकृत लोड 2.24 किलोवाट और कनेक्टेड लोड 27.25 किलोवाट पाया। इसके बाद बोर्ड ने इंडियन इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के सेक्शन 126 के तहत कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड कर्मचारी के को 3 लाख 55 हजार 148 रुपए का जुर्माना लगाया। इतना ही नहीं टीम ने पाया कि उपभोक्ता के घर पर जो दूसरा मीटर लगा है वह मीटर बोर्ड द्वारा जारी ही नहीं किया गया है। बिजली बोर्ड के रिटायर्ड कर्मचारी ने फर्जी मीटर लगाया हुआ था। इस मामले में बोर्ड ने रिटायर्ड कर्मचारी को 9 लाख 85 हजार 475.85 रुपए जुर्माना किया। जानकारी के अनुसार, बिजली बोर्ड के रिटायर्ड कर्मचारी ने मामले से संबंधित हाईकोर्ट में याचिका भी दर्ज भी करवाई। मगर हाईकोर्ट ने उसे रद्द कर दिया। वहीं, बिजली बोर्ड की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।