Shimla Road Accident: कार वाले की ‘गलती’ और 50 फीट नीचे जा गिरा ट्रक, सामने आया हादसे का हैरान करने वाला VIDEO

Shimla Road Accident: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में RT ऑफिस के निकट एक दर्दनाक घटना हुई। वीरवार शाम डाक विभाग के ट्रक ने रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO-Shimla) के दफ्तर के निकट सड़क पर पार्क कार चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। न केवल ड्राइवर ने कार को बीच सड़क पर गलत तरीके से खड़ा किया […]

Shimla Road Accident: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में RT ऑफिस के निकट एक दर्दनाक घटना हुई। वीरवार शाम डाक विभाग के ट्रक ने रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO-Shimla) के दफ्तर के निकट सड़क पर पार्क कार चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। न केवल ड्राइवर ने कार को बीच सड़क पर गलत तरीके से खड़ा किया था, बल्कि निजी कार में सामान भरा जा रहा था, जैसे किसी पिकअप में। डाक विभाग का ट्रक अचानक कार से बाहर लटक रही पाइप से टकरा गया। बाद में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे गिर गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

डाक विभाग का यह ट्रक लगभग 50 फीट नीचे गिरकर एक घर के आंगन में जा गिरा। इस घटना में ट्रक ड्राइवर और उसके दो सहयोगी घायल हो गए हैं। राहत की बात यह थी कि हादसा हुआ उस समय घर के आंगन में कोई नहीं था। घटना और भी बड़ी हो सकती थी अगर ऐसा हुआ होता। फिलहाल, शिमला पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें ||  Himachal Teachers Transfer ll हिमाचल में टीचरों की ट्रांसफर पर लगी रोक, नहीं होंगे करीब 80 हजार शिक्षकों के तबादले

Focus keyword