Himachal Road Accident News || राजधानी शिमला में नए साल के आगमन पर दर्दनाक हादसा, चंबा निवासी समेत तीन की मौ*त
Himachal Road Accident News || शिमला: पूरे देश भर में जहां लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं वहीं हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला (Shimla, the capital of Himachal Pradesh) में एक परिवार अपने घर पर मातम मना रहा है। दरअसल राजधानी शिमला के दायरे में आने वाले उपमंडल रामपुर में एक दर्दनाक सड़क […]
Himachal Road Accident News || शिमला: पूरे देश भर में जहां लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं वहीं हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला (Shimla, the capital of Himachal Pradesh) में एक परिवार अपने घर पर मातम मना रहा है। दरअसल राजधानी शिमला के दायरे में आने वाले उपमंडल रामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए Khaneri Hospital में पहुंचाया गया है जहां पर व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार होकर चार दोस्त Rampur की ओर जा रहे थे। घटना बीते दिन देर रात की है जब नए साल का जश्न मना कर चारों दोस्त घर की ओर जा रहे थे तो इस दौरान खनोटू नामक स्थान पर पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी । हादसे के दौरान कर में चार लोग सवार थे जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस को हद से की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर post mortem के लिए भेज दिया हुआ है ।इस कार में योगादत पुत्र ब्रह्मानंद गांव व डाकघर डांनसा तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 37 वर्ष ओंकार जो गाड़ी चला रहा था जिला चंबा से है। मृतकों में प्रकाश चंद नेगी पुत्र फियान दास गांव खनोटु डाकघर तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 52 वर्ष, महावीर पुत्र सुभाष चंद्र गांव करदाल डाकघर आनंत तहसील सलूनी जिला चंबा उम्र 32 वर्ष सवार थे।