हिमाचल से मोदी को भेजा पत्र, मानसून में हुई तबाही का मंजर

शिमला: हिमाचल में मानसून (monsoon in himachal) से तबाही का मंजर थमने का नाम नहीं ले रहा है अब राजधानी शिमला के कृष्णानगर में बेघर हो रहे लोगों ने PM नरेंद्र मोदी से मदद की माँग की है, स्थानीय पार्षद बिट्टू कुमार पाना ने JP नड्डा के माध्यम से ये लेटर PM को भेजा है, […]

हिमाचल से मोदी को भेजा पत्र, मानसून में हुई तबाही का मंजर

शिमला: हिमाचल में मानसून (monsoon in himachal) से तबाही का मंजर थमने का नाम नहीं ले रहा है अब राजधानी शिमला के कृष्णानगर में बेघर हो रहे लोगों ने PM नरेंद्र मोदी से मदद की माँग की है, स्थानीय पार्षद बिट्टू कुमार पाना ने JP नड्डा के माध्यम से ये लेटर PM को भेजा है,

PM के नाम इस पत्र में लिखा है प्रधानमंत्री महोदय (prime minister )  कृष्णानगर ढह रहा है यहाँ रह रहे लोगों ने उम्र भर की कमाई के बाद यह घर बनाये हैं जो अब ढहने लगे हैं इसे बचाने के लिये डंगे और रिटेनिंग वॉल जल्द से जल्द लगाई जानी बेहद ज़रूरी है और नालों का चैनललाइजेशन किया जाये ताकि कृष्णानगर बच सके और पार्षद के अनुसार इसके लिए करोड़ों का बजट चाहिये और प्रधानमंत्री ये मदद कर सकते हैं,ऐसे में JP नड्डा और अनुराग ठाकुर के माध्यम से स्थानीय लोगों ने ये पत्र PM को भेजा है