Chamba Pangi Sach Pass Road || 1 अप्रैल से शुरू होगा साच-पास दर्रें काे बहाल करने का कार्या, विभाग पूरी तरह से तैयार

Chamba Pangi Sach Pass Road ||  पांगी: पांगी को जिला मुख्यालय चंबा से जोड़ने वाले साच दर्रे को बहाल करने का कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से 1 अप्रैल से शुरू किया जाएगा।
Chamba Pangi Sach Pass Road || 1 अप्रैल से शुरू होगा  साच-पास दर्रें काे बहाल करने का कार्या, विभाग पूरी तरह से तैयार

Chamba Pangi Sach Pass Road ||  पांगी: पांगी को जिला मुख्यालय चंबा से जोड़ने वाले साच दर्रे को बहाल करने का कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से 1 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इसको लेकर लोनिवि मंडल पांगी व तीसा पूरी तरह से तैयार हो गया है। विभाग की माने तो इस वर्ष लोक सभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए कार्या तेजी से किया जाएगा। व्यवस्था को जांचने के लिए लोक निर्माण विभाग मंडल किलाड़ के अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार स्वयं साथ में रहेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  समुद्र तल से करीब 12,000 फीट की उंचाई पर साच पास दर्रें को बहाल करना हर साल विभाग के लिए चुनौती रहती है। इस बार साच पास के तकरीबत तीस से 35 फीट के करीब बर्फबारी हुई है। वहीं कर्थनाला समेत कई स्थानों पर भारी हिमखंड गिरा हुआ है।ऐसे में विभाग को कड़ी महेनत करनी पड़ेगी।  

Chamba Pangi Sach Pass Road || 1 अप्रैल से शुरू होगा  साच-पास दर्रें काे बहाल करने का कार्या, विभाग पूरी तरह से तैयार
गौरतलब है कि विभाग ने इस वर्ष साच दर्रे को मई में वाहनों के लिए बहाल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसको लेकर दिन-रात कार्य किया जाएगा। चंबा-पांगी वाया साच मार्ग अक्टूबर में वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो जाता है। लिहाजा लोगों को वाया जम्मू- कश्मीर होते हुए पांगी घाटी में पहुंचना पड़ता है। अधिक बर्फबारी के बाद यह मार्ग भी बंद हो जाता है । बहरहाल, इस बार लोक निर्माण विभाग ने मार्ग की शीघ्र बहाली को लेकर कमर पूरी तरह से कस ली है।  इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग मंडल किलाड़ के अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल से साच पास बहाली का कार्या शुरूकिया जाएगा। और मई 20 तक बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है।