Chamba Pangi News: पांगी के जंगलों में शुरू हुआ आग का तांड़व, वन विभाग की टीम मौके पर हुई रवाना

Chamba Pangi News: पांगी:  जनजातीय क्षेत्र पांगी में सर्दियां नजदीक आते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। बीते दिन कुठल गांव के साथ लगते बड़वाड़ी जंगल में आग लगी हुई है। आग के कारण जंगल का करीब दस हक्टियर हिस्सा राख हो गया है। वन विभाग की टीम को घटना […]

Chamba Pangi News: पांगी के जंगलों में शुरू हुआ आग का तांड़व, वन विभाग की टीम मौके पर हुई रवाना

Chamba Pangi News: पांगी:  जनजातीय क्षेत्र पांगी में सर्दियां नजदीक आते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। बीते दिन कुठल गांव के साथ लगते बड़वाड़ी जंगल में आग लगी हुई है। आग के कारण जंगल का करीब दस हक्टियर हिस्सा राख हो गया है। वन विभाग की टीम को घटना की सूचना मिलते ही वन रक्षक की अगुवाई में टीम आग पर काबू पाने में जुट गई है। विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर भरपूर काबू पा लिया है। जानकारी के मुताबिक साच और कुठल गांव के सामने आने वाले छोटा बंबल बीट के बड़वाड़ी जंगल में दो दिनों से आग लगी है। जिससे विभाग को काफी नुक्सान हुआ है।

विभाग की मानें तो पांगी में सर्दियां नजदीक आते ही पेड़ों के पत्ते सूखने लगते है। ऐसे में जंगल में मवे​शियों को चराने वाले लोग आग लगा देते है । जिस कारण कारण आग लगने वाली घटनाएं पेश आ रही है। फिलहाल विभाग की टीम व स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए जंगल में बड़े-बड़े नालियां बनाई गई है। जिससे आग पर काबू पाया जा सकता है। उधर डीएफओ किलाड़ सचिन शर्मा ने बताया कि विभाग को इस घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त जंगल में लगी आग पर काबू पाने में ग्रामीण काफी सहायोग दे रहे हैं।

Chamba Pangi News: पांगी के जंगलों में शुरू हुआ आग का तांड़व, वन विभाग की टीम मौके पर हुई रवाना
Chamba Pangi News: पांगी के जंगलों में शुरू हुआ आग का तांड़व, वन विभाग की टीम मौके पर हुई रवाना

Focus keyword