हिमाचल: मंडी के इस पंचायत में बादल फटने से कई लोगों के उजड़े आशियाने

ललित, पधर: द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरी के लहोथा गांव में बादल फटने से लगभग 10 परिवार बेघर हो गए है । आपको बता दें कि 14 अगस्त को बादल फटने से लोगों के घर , जमीन और गौ शाला दब गए । यंहा तक कि गौ शाला में बंधे मवेशी भी हादसे […]

हिमाचल: मंडी के इस पंचायत में बादल फटने से कई लोगों के उजड़े आशियाने

ललित, पधर: द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरी के लहोथा गांव में बादल फटने से लगभग 10 परिवार बेघर हो गए है । आपको बता दें कि 14 अगस्त को बादल फटने से लोगों के घर , जमीन और गौ शाला दब गए । यंहा तक कि गौ शाला में बंधे मवेशी भी हादसे में मर गए । उसके बाद से लोहथा गांव का सम्पर्क आज तक शेष दुनिया से कट गया था । जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण गोपाल ठाकुर ने बताया कि बादल फटने से लोगों के घरों में मलबा घुस गया और अंदर रखा सारा सामान सब क्षतिग्रस्त हो गया । लोगों के पास सिर्फ पहने हुए कपड़े ही बच सके ।

6 दिन के बाद गांव में मोबाइल का सिग्नल पहुंचा तो लोगों का सम्पर्क बाहर की दुनिया से हुआ और अपनों का हाल चाल जाना। गोपाल ठाकुर ने बताया कि स्थानीय पटवारी ने गांव का दौरा कर रिपोर्ट तो बना डाली लेकिन आज तक प्रशासन की तरफ से राशन तो दूर की बात एक तिरपाल तक भी नसीब नही हुआ । वही आज भी लोग डर डर के जी रहे है और लोगों के घर में सोने को मजबूर है ।

हिमाचल: मंडी के इस पंचायत में बादल फटने से कई लोगों के उजड़े आशियाने

 

बारिश के दिन तो डर लगता है कि जो कुछ बचा है वो भी खत्म हो जायेगा । उन्होंने कहा कि बाहर जाने के लिए रास्ता भी नही बचा है और घर मे राशन पानी भी खत्म है । वही लोगों को खुलेआस्मान के नीचे खाना बनाना पड़ रहा है । एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने बताया कि पटवारी ने गांव का दौरा किया है सोमवार तक टीम गांव पहुंचकर लोगों को तिरपाल और राशन पहुंच देगी ।

यह भी पढ़ें ||   MP Kangana Ranaut ll कंगना रनौत ने संसद में दिया पहला भाषण, जानिए लोकसभा में पहली बार किस मुद्दे पर बोलीं मंडी की सांसद