Himachal Hindi News || कांगड़ा में एक दिन में दो सड़क हादसे, एक छात्र की गई जान, एक गंभीर घायल
Himachal Hindi News || गगल। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले पुलिस थाना गगल के चैतडू में एक दिन में ही दो सड़क हादसे पेश आये हुए है। हादसे में एक की मौत हो गई है। वहीं एक घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए टांडा रेफर किया गया है। […]
Himachal Hindi News || गगल। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले पुलिस थाना गगल के चैतडू में एक दिन में ही दो सड़क हादसे पेश आये हुए है। हादसे में एक की मौत हो गई है। वहीं एक घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए टांडा रेफर किया गया है। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हुआ है। चैतड़ू के पास के गांव का युवक निखिल किशोर (23) घर से किसी काम के लिए स्कूटी (HP39E-3629) पर गगल की तरफ आ रहा था। एचआरटीसी इलेक्ट्रिक बस टांडा से धर्मशाला की तरफ जा रही थी।
चैतड़ू में सकोह रोड पर पुल के आगे बस और स्कूटी की चक्कर हो गई। हादसे में निखिल किशोर की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद गगल पुलिस स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं, अभी कुछ देर पहले उक्त हादसा स्थल से कुछ दूरी पर चैतड़ू से थोड़ा पहले एक बाइक स्किड हो गई। हादसे में एक घायल हुआ है। घायल को मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। मामले की सूचना मिलने के बाद गगल पुलिस ट्रैफिक इंचार्ज बजिंदर सिंह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश, Himachal News In Hindi, Latest हिमाचल प्रदेश न्यूज़, Shimla News In Hindi, Latest शिमला न्यूज़ Headlines, हिमाचल | Himachal, Himachal Pradesh Latest News Today – हिमाचल प्रदेश, himachal-pradesh News in Hindi (हिमाचल प्रदेश न्यूज़), Latest Himachal Pradesh News (हिमाचल प्रदेश समाचार), Latest Himachal Pradesh News in Hindi,