IPS And HPPS Transfer Himachal || हिमाचल में सुक्खू सरकार ने अब दो जिलों के SP सहित 34 पुलिस अधिकारियों के किये तबादले, यहां जाने पूरी डिटेल
IPS And HPPS Transfer Himachal || हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए हुआ है।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार (sukhu government) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए हुआ है। वहीं बुधवार को दो जिलों के SP समेत 29 पुलिस अधिकारियों के तबादले किये गए हे। इस इस संबंध में अधीसूचना जारी कर दी हुई है। इनमें 6 आईपीएस व 23 एचपीएस अधिकारी शामिल हैं। तैनाती का इंतजार कर रहे पुलिस अधिकारियों को भी नियुक्तियां मिली हैं।
ऊना और हमीरपुर के SP को स्थानांतरित किया गया है। सीआईडी शिमला (CID Shimla) के एसपी पदमचंद (SP Padamchand) को हमीरपुर का एसपी नियुक्त किया गया है। Padmchan 2015 बैच के IPS अधिकारी हैं। डॉक्टर आकृति, जो पहले हमीरपुर एसपी थी, को पहली आईआरबीएन बटालियन बनगढ़ का कमांडेंट बनाया गया है। ठीक उसी तरह, पांचवीं IRBN बटालियन बस्सी का कमांडेंट राकेश सिंह ऊना (Commandant Rakesh Singh Una) का नया एसपी होगा।ऊना के एसपी डॉक्टर अर्जित सिंह ठाकुर (SP Dr Arjit Singh Thakur) को एसडीआरएफ शिमला में एसपी पद पर नियुक्त किया गया है। विमल गुप्ता को राज्य विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो का आईजी नियुक्त किया गया है। डीआईजी पदोन्नत सौम्या सांबशिवन को पीटीसी डरोह का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। जी शिवकुमार को डीआईजी सेंटर रेंज मंडी का कमांडेंट और डॉ मोनिका को छठी आईआरबीएन बटालियन धौला कुआं का कमांडेंट नियुक्त किया गया है।