Himachal News || हिमाचल में HRTC कंडक्टर की मनमानी, अपने घर के बहार उतार दी सभी सवारी ! बोला मेरा घर आ गया
Himachal News || हिमाचल प्रदेश में कई बार हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालकों परिचालकों की मनमानी की खबरें अकसर सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है।
Himachal News || मंडी। हिमाचल प्रदेश में कई बार हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) के चालकों परिचालकों की मनमानी की खबरें अकसर सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। मंडी जिला में एचआरटीसी की बस का एक परिचालक मंजिल से आठ किलोमीटर पहले ही सवारियों को यह कह कर बस से उतार देता है, कि उसका घर आ गया है। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। जिसकी अब लोगों ने विभाग से भी शिकायत की है।
रखोटा जाने वाली बस से दुर्गापुर में उतारी सवारियां || Himachal News ||
मिली जानकारी के अनुसार मंडी से वाया पतरांहण एचआरटीसी की बस रखोटा के लिए आती है। लेकिन बस का परिचालक मंजिल से आठ किलोमीटर पहले ही दुर्गापुर में जहां परिचालक का घर है बस को खड़ा कर देता है और सवारियों को आठ किलोमीटर पहले ही उतार देता है। जिसके चलते रखोटा जाने वाले लोगों को टैक्सी कर अपने घर पहुंचना पड़ रहा है।परिचालक बोलता है, मेरा घर आ गया, आगे नहीं जाएगी बस || Himachal News ||
लोगों ने आरोप लगाया कि परिचालक बस में सवार यात्रियों को यह कह कर दुर्गापुर में उतार देता है कि अब मेरा घर आ गया है और यह बस आगे नहीं जा सकती। लोगांे की मानें तो बरसात में आई आपदा के चलते यह बस काफी समय से बंद थी। अभी पिछले माह से ही यह बस रखोटा के लिए चलना शुरू हुई है। लोगों का कहना है कि रखोटा के लिए दिन में सुबह और शाम के समय ही बस सेवा है। ऐसे में शाम को परिचालक की मनमानी से रखोटा के लोगों को आठ किलोमीटर पहले ही उतार दिया जा रहा है।
लोगों ने विभाग से की शिकायत || Himachal News ||
रखोटा वासियों का कहना है कि शाम को रखोटा में बस के चालक और परिचालक के लिए पंचायत के स्तर पर रहने और खाने की व्यवस्था भी की गई है। बावजूद इसके परिचालक बस को दुर्गापुर में ही खड़ी कर देता है। लोगों ने इसकी शिकायत एचआरटीसी प्रबंधन ने भी की है और रखोटा के लिए रोजाना बस सेवा भेजने व परिचालक की मनमानी पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
कार्रवाई का मिला आश्वासन || Himachal News ||
वहीं इस बारे में एचआरटीसी मंडी डिपो क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र शर्मा (HRTC Mandi Depot Regional Manager Narendra Sharma) ने बताया कि मंडी से यह बस शाम 4ः45 पर रखोटा के लिए चलती है और सुबह 6ः30 पर रखोटा से मंडी आती है। यदि बस का परिचालक इस तरह की मनमानी कर रहा है तो उसके खिलाफ प्रबंधन की ओर से एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Due to the arbitrariness of the HRTC bus conductor in Mandi district, the residents of Rakhota Panchayat of Sarkaghat are forced to walk in the dark of night. Actually, HRTC bus comes to Rakhota from Mandi via Patrahan. But as soon as the bus conductor reaches his home, he drops the passengers at Rakhota, eight kilometers away. Rakhota residents say that this operator's house is in Durgapur, 8 kilometers behind Rakhota. They allege that the conductor makes them get off the bus saying that now I have reached home and the bus cannot go further.