Himachal News || हिमाचल को 4000 करोड़ की सौगात देंगे नितिन गडकरी, मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी निमंत्रण
Himachal News || शिमला। हिमाचल प्रदेश में बिगड़े हुए राजनीतिक माहौल के बीच केंद्र की मोदी सरकार इस पहाड़ी राज्य को 4000 करोड़ की सौगात देने जा रही है। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इन चार हजार करोड़ के 13 प्रोजेक्टों का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाना तय हुआ है। वहीं, इसके लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी खुद हमीरपुर आ रहे हैं।
विक्रमादित्य सिंह को भेजा है न्योता
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर में हो रहे इस कार्यक्रम की चर्चा ने इस वजह से भी जोर पकड़ा है। क्योंकि अपनी सरकार से नाराज चल रहे PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। बहरहाल, मंत्री विक्रमादित्य सिंह पिछले तीन दिनों से चुप्पी साधकर दिल्ली में बैठे हुए हैं। मगर दिल्ली से निमंत्रण मिलने की खबर ने एक बार फिर चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है। ऐसे में विक्रमादित्य सिंह के अगले कदम पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
केंद्र का बड़ा दांव: चुनाव से पहले तोहफा
वहीं, दूसरी तरफ केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू करवाए जा रहे इन प्रोजेक्ट्स को केंद्र सरकार के बड़े दांव के रूप में भी देखा जा रहा है। बता दें कि 4000 करोड़ की ये परियोजनाएं कुल तीन संसदीय क्षेत्रों यानी हमीरपुर, मंडी और शिमला को लाभान्वित करेंगी।
इन प्रमुख प्रोजेक्ट्स का होगा शिलान्यास और लोकार्पण
- नौणी से दसेहरन तक फोरलेन प्रोजेक्ट शिलान्यास
- बिजली महादेव रोपवे का शिलान्यास
- कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर स्लोप प्रोडक्शन का शिलान्यास
- ठियोग बाईपास का लोकार्पण