Himachal News || हिमाचल के इस विधायक को जान से मारने की मिली धमकी, अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सुपारी देने का शक

Himachal News || हिमाचल के इस विधायक को जान से मारने की मिली धमकी, अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सुपारी देने का शक

Dharamshala MLA Sudhir Sharma Threatened ||  शिमला। व्यवस्था परिवर्तन का नारा लेकर सत्ता में आई सुक्खू सरकार में लॉ एंड ऑर्डर किस तरह पटरी से उतर गया है, इसका ताजा उदाहरण बीते दो दो दिनों में जगजाहिर हो गया है। जहां पहले मामले में बिलासपुर सदर से रहे पूर्व विधायक बंबर ठाकुर व उनके बेटे को कुछ लोगों ने दिन दहाड़े पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, वहीं अब दूसरा मामला जिला कांगड़ा के धर्मशाला से सामने आया है। जहां बताया जा रहा है कि धर्मशाला के विधायक, पूर्व में रहे शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा को जान से मारने हेतू धमकी भरे फोन आ रहे हैं। विधायक सुधीर शर्मा के पर्सनल स्टाफ को दो बार धमकी भरे फोन कॉल आए हैं। विधायक को यह कॉल लोकल नंबर से आई है, लेकिन उनको धमकी कनाडा में छिपे एक गैंगस्टर का नाम लेकर दी गई है।

कांग्रेसी नेता पर जताया शक

बता दें कि विधायक सुधीर शर्मा ने धमकी की जानकारी हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को दे दी है। सुधीर शर्मा को शक है कि कांग्रेस के ही किसी नेता के इशारे पर व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण उन्हें यह धमकी दी गई है।  सुधीर शर्मा ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने उन्हें उस नेता का नाम भी बताया दिया है जिसके कहने पर उसने जान से मारने की धमकी दी है। शर्मा ने सीएम से संबंधित नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है। साथ ही पुलिस से धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की है।

अपनी ही सरकार से है नाराज 

Himachal News || हिमाचल के इस विधायक को जान से मारने की मिली धमकी, अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सुपारी देने का शक
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही विधायक सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू के ऑफर को ठुकरा दिया था, जिसमें सीएम ने उनको मंत्री बनने की बात कही थी। दरअसल, सुधीर शर्मा को दो बार के कैबिनेट विस्तार में मंत्री नहीं बनाया गया। इसी कारण वह प्रदेश सरकार ने नाराज हैं। सीएम सुक्खू के ऑफर को लेकर सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का 14 महीने का वक्त पूरा हो गया है। जब किसी व्यक्ति को भूख लगती है तो तभी उसे खाना देना चाहिए।