Himachal Weather Today || हिमाचल में भारी हिमपात, पांगी में दो फीट, घरों में कैद हुए लाहुल-पांगी के लोग, इस दिन तक अलर्ट जारी

Himachal Weather Today || हिमाचल में भारी हिमपात, पांगी में दो फीट, घरों में कैद हुए लाहुल-पांगी के लोग, इस दिन तक अलर्ट जारी

Himachal Weather Today || हिमाचल प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ है। वहीं निचले वाले क्षेत्रों में बारिश हुई है। मंगलवार सुबह तक जिला चंबा के जनजतीय क्षेत्र पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में दो फीट के करीब ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। इसके साथ पांगी घाटी शेष दुनिया से कटी हुई है। इस बर्फबारी के बाद पांगी घाटी में बिजली व्यवास्था पूरी तरह से ठप हो गई है। मौजूदा समय पांगी घाटी की 14 पंचायतों में बिजली गुल है।

वहीं पांगी की 19 पंचायतों के लोग घरों में पूरी तरह से कैद हो गए है। मुख्यालय किलाड़ में दो फीट के करीब ताजा हिमपात हुआ है। वहीं उंचाई वाले क्षेत्रों की बात की जाए तो चसग, सुराल, हुड़ान भटौर, परमार भटौरी में तीन फीट के करीब हिमपात हुआ है। इस बर्फबारी के बाद घाटी के लोगों की मुसिबतें बढ़ गई है। बर्फबारी के कारण जगह-जगह बिजली के पोल धवस्त हो गए है । वहीं प्रदेश में इस बर्फबारी से चार नेशनल हाईवे और 228  सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। लाहौल-स्पीति जिले में 165 सड़कें ठप पड़ी हैं। 

रोहतांग दर्रा पर पांच फुट हिमपात होने का अनुमान है। जबकि कोकसर में 70, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर 60, सिस्सू 60, गोंधला व तांदी 60, दारचा 45, टनल के साउथ पोर्टल में 100, सोलंनगाला 40 और जलोड़ी दर्रा में 20 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। 20 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट और 21 के लिए अंधड़ व बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 22 फरवरी को भी प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 24 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है। वहीं, राजधानी शिमला में आज  धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। 

यह भी पढ़ें ||  IncomeTax free State ll यह है देश का इनकम टैक्‍स फ्री राज्‍य, सालाना करोड़ों रुपये कमाने वाले को भी नहीं देना पड़ता एक रुपया टैक्‍स