Chamba News | चंबा शहर समेत इन स्थानों पर आज बिजली रहेगी बंद, जानिए इसका पूरा कारण
Chamba News | चंबा: अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में बेहतर विद्युत संचालन के लिए 33/11 के वी विधुत उपकेंद्र चंबा व 33/11 के वी विधुत उपकेंद्र मरेडी के जरूरी रख रखाव व मुरम्मत के लिए 17 जुलाई बुधवार यानि आज सुबह 9 बजे के बाद शाम पांच बजे तक बिजली बोर्ड की ओर से घोषित कट लगाया जाएगा। यह कट इसलिए लगाया जा रहा है कि चंबा में होने वाले अंतराराट्रीय मिंजर मेले के दौरान बिजली व्यवास्था सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी बिजली लाईन की मुरम्मद की जाएगी
यह जानकारी सहायक अभियंता हंस राज ने दी। उन्होने बताया कि इस दौरान चंबा शहर 1 और चंबा शहर 2, रामगढ़, राजनौन, पक्काटाला, सुल्तानपुर, हरदासपुरा, मुगला, करियां, रजेरा, लुड्डू, कठन्ना, सरोल, राजपुरा, साहू, मरेडी, सिल्लाघ्राट, जड़ेरा, उटीप, ककियां, भूज्जा, घाण, कुम्हारका, बाट, सराहन, जम्मुहार, अगाहर, मंगला, रठियार, डुगली, खजियार आदि क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।Tags:
सुपर स्टोरी
Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
25 Sep 2024 13:47:56
Bank Holiday List : सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...