Chamba Pangi News || मिंधल माता दरबार पहुंची दूसरी छड़ी यात्रा, हजारों श्रद्धालु करेंगे माता के दर्शन

Chamba Pangi News || मिंधल माता दरबार पहुंची दूसरी छड़ी यात्रा, हजारों श्रद्धालु करेंगे माता के दर्शन

Chamba Pangi News || ऐतिहासिक मिंधल माता छड़ी यात्रा 1 जून से शुरू हो गई है। वही सोमवार (Monday) को दूसरी छड़ी यात्रा  मिंधल माता दरबार (Second Stick Yatra  Mindhal Mata Darbar)में पहुंचेगी।  इस दूसरी छड़ी यात्रा में तकरीबन 200 गाड़ियां मिंधल पहुंच रही है जिसको लेकर प्रशासन (Administration) की ओर से पूरी तरह से तैयारी की गई है। प्रशासन (Administration)की ओर से जल शक्ति विभाग समेत लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों (Public Works Department employees)को मिंधल में श्रद्धालुओं की व्यवस्था में लगाई गई है।

वही इस बार तकरीबन 60 से 70 पुलिस जवान ट्रैफिक व्यवस्था (police personnel traffic management)वह कानून व्यवस्था संभालने में जुटे हुए हैं। सोमवार को पुलिस थाना पांगी प्रभारी जोगिंदर सिंह (Police station Pangi in-charge Joginder Singh)ने मिंधल में ट्रैफिक व्यवस्था traffic managementव कानून व्यवस्था का जायजा लिया वहीं पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए जगह-जगह पार्किंग पॉइंट चिन्हित किए गए हैं। यात्रा में शामिल होने वाले वाहनों को सुचारू रूप से पार्किंग(Parking) में लगाने की भी पुलिस की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है।

Chamba Pangi News || मिंधल माता दरबार पहुंची दूसरी छड़ी यात्रा, हजारों श्रद्धालु करेंगे माता के दर्शन
ऐतिहासिक मिंधल माता यात्रा की दूसरी छड़ी सोमवार को मिंधल माता मंदिर (Mindhal Mata Temple)पहुंच रही है जिसमें हजारों श्रद्धालु आज माँ का आशीर्वाद लेंगे।  मंगलवार को  मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा दो दिनों तक मिंधल में जागरण के बाद यात्रा वापस जम्मू लौटेगी वहीं 6 जून को तीसरी शादी यात्रा मिंधल माता मंदिर के दरबार में पहुंचेगी। आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल ने बताया कि ऐतिहासिक मिंधल माता छड़ी यात्रा को लेकर प्रशासन (Administration)की ओर से लोक निर्माण विभाग,  जल शक्ति विभाग,  इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड समेत पुलिस महकने की ड्यूटी लगा दी गई 

Focus keyword