Ration Card News : राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, फ्री गेहूं-चावल-चीनी के बाद सरकार देगी यह सामान
Ration Card News : अगर आपके पास भी Ration card है. तो आप भी सरकार द्वारा चलाई जा रही मुफ्त राशन योजना का लाभ ले रहे है तो यह news आपके काफ़ी काम आ सकती है. हां जी अब सरकारी योजना मे मिलने वाला मुफ्त गेहूं चावल और चीनी के बाद लोगों को इसका फायदा मिलेगा उत्तराखंड मे राशन योजना का फायदा ले रहे 14 लाख परिवारों को राशन की shop से हर month आयोडीन युक्त एक किलो नमक 8 रुपये किलो के हिसाब से मिलेगा. इस योजना का फायदा लाखों राशन card उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा सरकार द्वारा संचालित योजना का फायदा राज्य के लाखों राशन कार्ड धारको को मिलने वाला है सूबे के CM पुष्कर सिंह धामी ने nimbuwala स्थित sanskritik kendra मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान नमक पोषण योजना को launch किया उन्होंने बताया की central और state govt की सर्वोच्च प्राथमिकता हर जरूरतमंद और poor व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा फेसलटी प्रदान करना है I
बताते चले की 30 रूपये वाला salth 8 rs मे मिलेगा सरकार की नमक योजना के अंतर्गत राज्य के 14 lakh आंतोयदेय परिवार और राष्ट्रीय सुरक्षा योजना से जुड़े परिवार आएंगे govt द्वारा जिस नमक को 8 रुपये किलो के हिसाब से उपलब्ध करवाया जायेगा इस नमक की बाजार मे क़ीमत 30 rs के करीब है ration card holder को यह नमक 8 rs मे दिया जायेगा. यानि की बाकि की राशि को सरकार की तरफ से चुकाया जायेगा dhami ने कहा की 2014 से pm modi के नेतृत्व मे लगातार गरीब कल्याण की योजनाओं पर काम किया है.
Pm modi के नेतृत्व में हर वर्ग हर धर्म हर इलाके के लोगों के आर्थिक उठान और जीवन को essay बनाने वाली स्किमो को शुरू किया गया है.
और अब इन सस्कीमो का फायदा हर वर्ग उठा रहा है. साल 2014 से पहले सत्ता मे आने वाली goverments का मकसद किसी special वर्ग को लाभ पहुँचाना होता था लेकिन PM MODI की तरफ से START की गयी योजनाओं का असर है की देश के 25 CRORE PEOPAL ग़रीबी रेखा से बाहर निकल आये है और उत्तराखंड STATE मे भी 9 LAKHS PEOPAL गरीबी रेखा से ऊपर उठे है I