Ration Card Alert | कहीं आपका राशन कार्ड भी न हो जाए रद्द? इसलिए भूलकर न करें ये गलतियां
Ration Card Can Be Cancelled Due To These Reason
Ration Card Cancellation Reason in Hindi | नई दिल्ली: भारत देश में आज भी कई ऐसी लाभकारी और कल्याणकारी स्कीमे चलाई जा रही हैं जिसके जरिए हर जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है।
Ration Card Cancellation Reason in Hindi | नई दिल्ली: भारत देश में आज भी कई ऐसी लाभकारी और कल्याणकारी स्कीमे चलाई जा रही हैं जिसके जरिए हर जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। Center goverment कई योजनाओं में तो आर्थिक लाभ देती है। जबकि, कई अन्य योजनाओं में सब्सिडी या फिर कई अन्य तरीकों से help करती है। जैसे- अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत देश में एक बड़ी संख्या में लोगों को free का राशन दिया जाता है। इसके लिए पात्र लोगों के Ration Card बनाए जाते हैं क्योंकि सरकारी राशन लेने के लिए इसकी जरूरत होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ गलतियों के कारण आपका राशन कार्ड Cencel तक हो सकता है? तो चलिए जानते हैं क्या है इसके कारण हैं।
राशन कार्ड कैंसिल कर दिए जाते हैं, लेकिन अगर आपका राशन कार्ड ठीक है और तब भी आपका राशन कार्ड Cencel कर दिया जाता है तो फिर आप राशन कार्ड office में शिकायत कर सकते हैं। इससे आपका राशन कार्ड दोबारा Start कर दिया जाता है। राशन कार्ड कैंसिल होने का सबसे पहला कारण होता है फर्जी तरीके से बनवाया । अगर आप पात्र नहीं हैं और आप ऐसी स्थिति में गलत तरीके से राशन कार्ड बनवा लेते हैं तो आपका राशन कार्ड cencel कर दिया जाता है। विभाग की तरफ से ऐसे लोगों की पहचान कर उनके कार्ड कैंसिल किये जा रहे है