LIC Dhan Vridhi Policy | कई फायदे देने वाली LIC की ये स्कीम हुई बंद, लाखों मिलने की थी गारंटी! जानिए फिर कब शुरू हो रही
LIC Dhan Vridhi Policy | नई दिल्ली: LIC देश का सबसे बड़ा बीमा प्रोवाइड करावाने में कई कंपनियों को पिछे छोड़ा हुआ है। बीमाकर्ता इस पॉलिसी से लाखों रुपये की कमाई करता था। यह एक स्वतंत्र, गैर-लिंक, गैर-पार्टिसिपेट जीवन बीमा योजना (Non-Participating Life Insurance Plan) है, जो सुरक्षा और बचत का लाभ देती है। यह बीमित व्यक्ति को मैच्योरिटी (maturity) पर एकमुश्त गारंटी राशि भी देता था। हम भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की धन वृद्धि योजना (LIC Dhan Vridhi Policy) पर बात कर रहे हैं । LIC Dhan Vridhi Policy की अवधि के दौरान, पॉलिसी होल्डर्स (policy holders) की असामयिक मौत की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। हलांकि इस योजना को एसलआईसी की ओर से अभी बंद रखा गया है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द दोबारा से इस योजना को शुरूकिया जा रहा है।
यह एक ऐसी योजना है, जो परिवार को भविष्य में स्थिरता और सुरक्षा के लिए आवश् यक धन देती है। LIC की यह योजना 10, 15 या 18 वर्षों के लिए पेश की गई थी। इस योजना में निवेश की अवधि 90 दिन से 8 साल तक थी। वहीं अधिकतम प्रवेश की आयु 32 से 60 वर्ष है। इस योजना में मूल बीमा राशि 1.25 लाख रुपये थी, जिसे 5000 रुपये मल्टीपल् स से बढ़ाया गया था।
धन वृद्धि योजना के फायदे
- यह एक सिंगल प्रीमियम स्कीम है
- पॉलिसी अवधि और मृत्यु कवर
- पॉलिसी अवधि के दौरान गारंटीड एडिशनल का लाभ
- किस्तों में मृत्यु लाभ लेने और मैच्योरिटी पर सेटलमेंट ऑप्शन
- LIC का दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर और LIC का नया टर्म एश्योरेंस राइडर सेलेक्ट करने का ऑप्शन
- पॉलिसी लोन प्रोवाइड कराना
close in 10 seconds