Radhika Sarath Kumar Life Story || 3 शादी, 2 तलाक, प्यार की खातिर छोड़ा देश, अब कहां है ऋषि कपूर की ऑनस्क्रीन पत्नी?

Actress Radhika Sarath Kumar Life Story

Radhika Sarath Kumar Life Story || 3 शादी, 2 तलाक, प्यार की खातिर छोड़ा देश,  अब कहां है ऋषि कपूर की ऑनस्क्रीन पत्नी?

Actress Radhika Sarath Kumar Life Story || हिंदी फिल्मों में साउथ की सुंदर एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर की गंवार और बदसूरत ऑनस्क्रीन पत्नी बनकर  प्रवेश किया। इसके बावजूद, उस अभिनेत्री ने 80 के दशक की सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस के छक्के छुड़ाए थे। आज भी लोग उसकी एक्टिंग को सलाम करते हैं। किंतु दुःख की बात है कि उस अदाकारा ने अपनी जीवन भर में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उसे एक अच्छे जीवन साथी को खुश करने के लिए एक नहीं दो, बल्कि तीन शादियां करनी पड़ी. तब जाकर उसे असली प्यार मिला।

ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्म "नसीब अपना अपना" से सुंदर एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार ने साउथ में कदम रखा। वह फिल्म में ऋषि कपूर की पहली पत्नी और फराह नाज की सौतन बनीं। राधिका की पारिवारिक जिंदगी को देखकर आपको लगता है कि उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म की कहानी की तरह है। याद रखें कि राधिका ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार शादी की, और भले ही उन्हें सच्चा प्यार नहीं हुआ, लेकिन वह भी एक शादीशुदा व्यक्ति था।

राधिका सरथकुमार ने नसीब अपना अपना में चंदा (चंदू) की भूमिका निभाई, जो बहुत अलग थी लेकिन शानदार थी। फिल्म में उनका दिखना भी बहुत अजीब था। फिल्म में ऋषि कपूर ने दो बार विवाह किया था। जबकि उनका दूसरा विवाह प्रेम विवाह था, तो पहला अरेंज विवाह था। फिल्म का सबसे दिलचस्प पक्ष यह था कि उनकी पहली पत्नी, फराह नाज, उनकी दूसरी पत्नी की तुलना में उतनी ही सुंदर और बुद्धिमान थी। फिल्म में राधा सिंह का किरदार फराह नाज ने निभाया था, जबकि किशन सिंह का किरदार ऋषि ने निभाया था।

साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस राधिका सरतकुमार ने ऋषि कपूर की अनपढ़ ऑनस्क्रीन वाइफ बनकर वाहवाही लूटी थी. अपनी एक्टिंग से उन्होंने कई टॉप एक्ट्रेस को टेंशन में ला दिया था. आज भी लोग उनकी एक्टिंग को भूल नहीं पाये हैं. पर क्या आप जानते हैं कि 80 के दशक की ये हसीना अब कहां है और क्या कर रही है. 

राधिका ने ‘नसीब अपना अपना’ में चंदा (चंदू) रोल प्ले किया था. इसके बाद उन्होंने 'अर्जुन', 'हिम्मतवाला' और 'लाल बादशाह' जैसी फिल्मों में भी काम किया. असल लाइफ में राधिका फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां गीता श्रीलंकाई तमिल थीं. उन्होंने अपनी पढ़ाई भारत, श्रीलंका और यूनाइटेड किंगडम में की थी. 

राधिका अभिनेता राजगोपालन राधाकृष्णन की बेटी हैं. बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही एक्ट्रेस की शादी हो चुकी थी. उनकी पहली शादी मलयालम एक्टर- प्रड्यूसर प्रताप पोथेन से हुई थी. शादी के एक साल बाद ही दोनों तलाक लेकर अलग हो गये. राधिका की दूसरी शादी ब्रिटिश नागरिक रिचर्ड हार्डी से हुई, जो कि सिर्फ दो साल चली. इसके बाद इनका तलाक हो गया. 

दो बार तलाक का दर्द झेलने वाली राधिका ने 2001 में पूर्व बॉडीबिल्डर, एक्टर-फिल्म प्रड्यूसर से राजनेता बने सरथकुमार रंगनाथन से तीसरी शादी रचाई. शादी के बाद कपल को एक बेटा राहुल और बेटी रेयान हुई. एक्ट्रेस की बेटी शादी क्रिकेटर अभिमन्यु माथुर से हुई है. अभिमन्यु, विराट कोहली की IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं.

एक्ट्रेस ने 1978 में अपना एक्टिंग करियर तमिल फिल्म 'किज़हक्के पोगम रेल' से शुरू किया था. हिंदी सिनेमा में उन्होंने अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों के साथ भी काम किया.  पर वो बॉलीवुड में वो कुछ ऐसा कमाल नहीं कर पाईं, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. हिंदी सिनेमा छोड़ने के बाद वो साउथ चली गईं. लेकिन साउथ सिनेमा में भी उनका एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं चला. इसके बाद वो राजनीति में एक्टिव हो गईं. अब वो अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी लाइफ बिता रही हैं. 

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर