General Knowledge Quiz || कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता?
General Knowledge Quiz || पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है.
सवाल 1 - क्या चीज लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं?
जवाब 1 - नारियल तेल लगाने से स्किन पर चिकनाहट हो जाती है, इसकी वजह से मच्छर स्किन पर बैठ नहीं पाते हैं या नहीं काटते हैं.
जवाब 2 - कॉफी पाउडर से खत्म होंगे मच्छर, कॉफी केवल नींद को ही नहीं बल्कि मच्छरों को भगाने का काम भी करती है.
सवाल 3 - इंसान के शरीर में खून साफ करने का काम कौन करता है?
जवाब 3 - इंसान के शरीर में खून साफ करने का काम किडनी का है.
सवाल 4 - कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है?
जवाब 4 - मेंढ़क ही वो जीव है जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है.
सवाल 5 - ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब 5 - कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाया जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.
सवाल 6 - अंतरिक्ष में सूरज कैसा दिखाई देता है?
जवाब 6 - अगर अंतरिक्ष की बात करें तो यहां सूरज का रंग सफेद नजर आता है. अंतरिक्ष से, हमारा सूर्य प्रकाश के एक चमकदार गोले के रूप में दिखाई देता है.