Trending Quiz || किस विटामिन की कमी से चेहरे पर झुर्रियों की समस्या होने लगती है?
आज कुछ ऐसे सवाल जिनसे आपको करवाएंगे रूबरू
Trending Quiz || आज के समय में जिसका सामान्य ज्ञान बेहतर है वह किसी भी परीक्षा में बेहतर कर सकता है और अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। भारत में आयोजित होने वाली सर्वोच्च परीक्षा आईएएस, आईपीएस की अगर बात करें वहां भी सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं या फिर छोटा स् कॉम्पिटेटिव एक्जाम हो वहां भी सामान्य ज्ञान से संबंधित
Trending Quiz || आज के समय में जिसका सामान्य ज्ञान (general knowledge) बेहतर है वह किसी भी परीक्षा (examination ) में बेहतर कर सकता है और अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। भारत में आयोजित होने वाली सर्वोच्च परीक्षा (higher examination) आईएएस, आईपीएस की अगर बात करें वहां भी सामान्य ज्ञान (general knowledge) से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं या फिर छोटा स् कॉम्पिटेटिव एक्जाम (competitive examination) हो वहां भी सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न (questions ) पूछे जाते हैं।
कई बार यह सामान्य ज्ञान के प्रश्न इतने जबरदस्त होते हैं कि दिमाग (mind) तक हिला डालते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्रश्नों से रूबरू करवाते हैं। आप किसी भी कंपटीटिव एग्जाम (competitive examination) की तैयारी कर रहे हैं तो जानते होंगे कि भारत के सभी कंप्टीटिव एग्जाम्स में सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाते हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पॉइंट (point) से सामान्य ज्ञान एक जरूरी विषय है, तो इंटरव्यू राउंड (interview round) की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स (candidates) की क्षमता को चेक करने के लिए सबसे सही तरीका होता है सवाल और जवाब करने का।
सवाल 1 - किस विटामिन की कमी चेहरे पर झुर्रियों (wrinkles) की समस्या होने लगती है?
जवाब 1 - चिकित्सकों का मानना है, कि विटामिन-B की कमी से चेहरे पर झुर्रियों की समस्या होने लगती है। एक्सपर्ट बताते हैं, कि इस विटामिन की कमी आपकी त्वचा पर बहुत बुरा असर डालती है, जिससे, मुंहासे, चकत्ते, शुष्क और परतदार त्वचा, फटे होंठ और झुर्रियां हो सकती हैं।
सवाल 2 - ऐसा कौन सा जानवर (animal ) है जो 1000 लीटर पानी पी सकता है?
जवाब 2 - ब्लू ह्वेल एक बार में 1000 लीटर तक पानी पी सकती है।
सवाल 3 - ऐसा कौन सा पक्षी (Bird) है जो साल में एक बार पानी पीता है?
जवाब 3 - जैकोबिन कोयल यानी चातक एक ऐसा पक्षी है जो सिर्फ बरसात का ही पानी पीता है। इसे पपीहा भी कहा जाता है।
सवाल 4 - ऐसा कौन सा जीव है जिसकी 3 आंखें?
जवाब 4 - तुआटरा ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती हैं। यह केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है। तुआटरा के सिर पर तीसरी आंख होती है जिसे पार्श्विका आंख कहा जाता है।
सवाल 5 - एक आंख का जानवर (animal) कौन सा है?
जवाब 5 - साइक्लोप्स एक ऐसा जानवर है जिसकी एक आंख होती है।
सवाल 6 - सबसे ज्यादा सोने वाला जानवर कौन सा है?
जवाब 6 - कोआला के बारे में कहा जाता है कि वह 24 घंटे में 22 घंटे सोता (sleeping ) ही रहता है। इसे दुनिया का सबसे अधिक सोने वाला जानवर भी कहा जाता है।
सवाल 7 - ऐसा कौन सा जानवर है जिसके 8 आंख (eyes) होती हैं?
जवाब 7 - ऑक्टोपस के 8 आंख होती हैं।
तो दोस्तो है ना यह कुछ जबरदस्त प्रश्न और उनके उत्तर जो दिमाग को हिला देते है ऐसे और भी रोचक तथ्य आपके लिए लेकर आते रहंगे।