Trending GK Quiz ll उल्लू अपने सिर को कितने डिग्री तक घुमा सकता है? यहां जानिए सही जवाब

सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में अक्सर ऐसे सवाल कैंडिडेट्स से पूछे जाते हैं, जो आसान होने के बाद भी उम्मीदवारों को कंफ्यूज कर देते हैं

अगर आप किसी चीज की तैयारी कर रहे हैं, तो ऐसे सवाल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं. अगर आपको इन सवालों के जवाब पता हैं, तो आप बहुत होशियार हैंl

Trending GK Quiz ll उल्लू अपने सिर को कितने डिग्री तक घुमा सकता है? यहां जानिए सही जवाब

Trending GK Quiz ll  भारत का इतिहास (GK Quiz) इतना बड़ा है कि खुद को जीनियस (jenius) समझने वाले भी इसे याद रखने में नाकामयाब रहते हैं. इन सभी सवालों के जवाब देना काफी मुश्किल हैl कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें सभी सवालों के जवाब पता हैं, लेकिन उनका ऐसा सोचना गलत है. सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू (interview) में अक्सर उम्मीदवारों से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो आसान होने के बाद भी उम्मीदवारों को कंफ्यूज (confuse) कर देते हैं. ये सवाल सामान्य ज्ञान से जुड़े होते हैं. बहुत सारे उम्मीदवार आसान से आसान सवालों में भी फंस जाते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवालों के जवाब लेकर आए हैं, जो अक्सर जॉब इंटरव्यू (interview) में पूछे जाते हैं.
अगर आप किसी चीज की तैयारी (preparation) कर रहे हैं, तो ऐसे सवाल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं. अगर आपको इन सवालों के जवाब पता हैं, तो आप बहुत होशियार हैंl

आइए इन सवालों पर एक नजर डालते हैं:
सवाल: भारत का ऐसा कौन सा शहर है, जिसका हर दूसरा हिस्सा (part) हम खाते भी हैं?
जवाब: शिमला.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम कभी नहीं देख सकते?
जवाब: हवा को सिर्फ महसूस (feel) किया जा सकता है.
सवाल: खेत में हरा, बाजार में काला और घर में लाल क्या होता है?
उत्तर-चाय की पत्तियां खेत में हरी होती हैं, बाजार (market) में काली होती हैं और घर आते समय लाल होती हैं।

सवाल:ट्रेन को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब: लौह पथ गामिनी

सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति (president) बदला जाता है?
जवाब: स्विट्जरलैंड

सवाल: वह कौन सा फूल  होता है, जो 12 सालों में एक बार खिलता है
जवाब: नीलकुरिंजी

सवाल: उल्लू अपने सिर को कितने डिग्री (degree) तक घुमा सकता है?
जवाब: 270 डिग्री


सवाल – कौन-सा जानवर त्वचा के जरिये सांस लेता है?
जवाब – मेंढक

सवाल – वह कौन सी चीज है जब वो रोजाना (daily) डूबती है तो उसे कोई बचाता है?
जवाब – सूरज

सवाल – पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई कौन सी है?
जवाब – गुलाब जामुन है.

सवाल – कौन सा पक्षी हवा (air) में उड़ते उड़ते पानी पीता है?
जवाब – हरियाल पक्षी


close in 10 seconds