Knowledge Test Quiz Questions || किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?
न्यूज हाइलाइट्स
Knowledge Test Quiz Questions || पढ़ाई के दौरान सामान्य ज्ञान का उल्लेख नहीं होना संभव नहीं है। क्योंकि कंपटीटिव परीक्षा (competitive exam)में जनरल नॉलेज (general knowledge)के प्रश्न अनिवार्य हैं। चाहे वह लिखित परीक्षा या इंटरव्यू हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए एक एग्जाम हो।जनरल नॉलेज के प्रश्न हर कंपटीटिव एग्जाम में होते हैं। वह परीक्षा किसी सरकारी या निजी नौकरी के लिए हो या किसी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए हो।
सवाल 1 – दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर किसे माना जाता है?
जवाब 1 – दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर बंगाल टाइगर को माना जाता है.
जवाब 2 – भारत में सबसे बड़ी सरकारी नौकरी IAS की है.
सवाल 3 – दुनिया में सबसे ज्यादा सूअर पालने वाला देश कौन सा है?
जवाब 3 – दुनिया में सबसे ज्यादा सूअर पालने वाला देश चीन सा है.
सवाल 4 – किस जानवर के पेट में थैली होती है?
जवाब 4 – कंगारू ही वो जानवर जिसके पेट में थैली होती है.
सवाल 5 – किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है?
जवाब 5 – शुतुर्मुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.
सवाल 6 – किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?
जवाब 6 – इमली का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है.
सवाल 7 – ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब 7 – कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाया जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.
सवाल 8 – इंसान का दिल एक बार में कितनी बार धड़कता है?
जवाब 8 – इंसान का दिल एक बार में 72 बार धड़कता है.