Pangi Ghati Danik Logo

HP JBT Recruitment: हिमाचल में जेबीटी शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती का परिणाम हुआ जारी, अभ्यर्थियों की सूची हुई जारी

An image of featured content फोटो: PGDP

HP JBT Recruitment:  हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने काउंसलिंग के आधार पर चयनित JBT शिक्षकों की सूची प्रकाशित की है। नवंबर 2023 में विभाग ने JBT की बैचवाइज भर्ती (अनुबंध आधार) पर काउंसलिंग की। JBT पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन संबंधित जिलों में मेरिट के आधार पर किया गया है, जिलों में उनकी वरीयता के क्रम के आधार पर।  संबंधित प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों (Concerned Deputy Directors of Elementary Education) ने चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश अलग से जारी किए हैं।

निदेशालय ने बताया कि 11 अक्तूबर 2023 को विभाग की ओर से 1161 पदों के लिए चयनित 1122 उम्मीदवारों का परिणाम जारी किया गया है। विभाग ने बताया कि 10 पदों पर विभाग को उपयुक्त पात्र कैंडिडेट (suitable eligible candidate) नहीं मिले हैं। जबकि 29 पदों पर कोर्ट के निर्णय  का इंतजार है।  भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह है, जो लंबे समय से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे थे।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को किसी भी समय उसमें सुधार करने का अधिकार है। नियुक्ति आदेश एवं अन्य जानकारी के लिए चयनित अभ्यर्थी संबंधित जिले के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

यहां पर देखे पूरे परिणाम ​क्लिक करें
Advertisement
Topics:
Next Story