UKPSC Calendar 2025: UKPSC ने जारी किया इन 20 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, देखिए कहाँ बदली तिथियाँ 

UKPSC Calendar 2025: फोटो: PGDP

UKPSC Calendar 2025: उत्तराखंड लोकसभा आयोग के द्वारा उत्तराखंड में आगामी 2025 में कौन-कौन से एग्जाम होंगे उससे संबंधित एक्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है जिसके तहत 20 प्रकार के भर्ती संबंधित परीक्षाओं के बारे में पूरा विवरण सरकार ने उत्तराखंड लोकसभा आयोग के ऑफिशल पोर्टल पर अपलोड कर दिया है ऐसे में अगर आप भी उत्तराखंड में रहते हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप ऑफिशल पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं

UKPSC एग्जाम कैलेंडर जारी हो

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा कौन-कौन से एग्जाम उत्तराखंड में आयोजित किए जाएंगे उसके बारे में पूरा ऑफिशल नोटिफिकेशन और एग्जाम डेट UKPSC के ऑफिशल पोर्टल पर जारी कर दिया गया है जहां पर जाकर आप चेक कर सकते हैं।

परीक्षा का नामविभागप्रस्तावित परीक्षा तिथि
प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या परीक्षा-2024माध्यमिक शिक्षा विभागअग्रेतर आदेश तक स्थगित
अपर निजी सचिव परीक्षा 2024सचिवालय प्रशानसन/लोक सेवा आयोग25 नवंबर, 2025 से प्रारंभ
प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2024कार्मिक विभाग16, 17, 18 एवं 19 नवंबर, 2024
ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ‘ख’) परीक्षा-2024गृह विभाग22 से 29 नवम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)

 

उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी)पुलिस विभाग/गृह विभाग15 दिसम्बर, 2024 (उपनिरीक्षक / गुल्मनायक पद हेतु मुख्य परीक्षा)
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा 202429 दिसंबर, 2024
पुलिस उपाधीक्षकपुलिस दूरसंचार विभाग18 दिसम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
समीक्षा अधिकारी (लेखा) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024सचिवालय एवं लोक सेवा आयोग12 जनवरी, 2025 (प्रा० परीक्षा)

 

राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा-2024प्राविधिक शिक्षा विभाग18 एवं 19 जनवरी, 2025 मुख्य परीक्षा
राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (सिविल इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग)प्राविधिक शिक्षा विभाग22 फरवरी, 2025 (मुख्य परीक्षा)
राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (सामान्य हिन्दी एवं सामान्य अंग्रेजी)प्राविधिक शिक्षा विभाग23 फरवरी, 2025 (मुख्य परीक्षा)
राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य परीक्षा-2024*प्राविधिक शिक्षा विभाग30 मार्च 2025 (मुख्य परीक्षा

 

राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (सामान्य हिन्दी एवं सामान्य अंग्रेजी)प्राविधिक शिक्षा विभाग23 फरवरी, 2025 (मुख्य परीक्षा)
राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य परीक्षा-2024*प्राविधिक शिक्षा विभाग30 मार्च 2025 (मुख्य परीक्षा)
राजकीय इण्टर कॉलेज प्रवक्ता परीक्षा-2024माध्यमिक शिक्षा विभाग6 अप्रैल 2025 (स्क्रीनिंग परीक्षा)
राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 मैकेनिकल (आटोमोबाईल इंजीनियरिंग) / एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंगप्राविधिक शिक्षा विभाग17 अप्रैल, 2025 (मुख्य परीक्षा
Next Story