General Knowledge Trending Quiz : बताएं, वो कौन सा विटामिन है, जिसकी कमी से ज्यादा गुस्सा आने लगता है?
General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
सवाल 1 - किसानों का दोस्त किस जीव को कहा जाता है?जवाब 1 - केंचुआ (earthworm) को किसानों का दोस्त कहा जाता है.
सवाल 2 - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना कहां से शुरू हुई थी?
जवाब 2 - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना हरियाणा (Haryana) से शुरू हुई थी.
सवाल 3 - डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 3 - डूबते हुए सूरज का देश नॉर्वे (norway) को कहा जाता है.
सवाल 4 - 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री कहां झंडा फरहराते हैं?
जवाब 4 - 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री लाल किले (red fort) पर झंडा फरहराते हैं.
सवाल 5 - भारत में किस जानवर को खरीदना जुर्म है?
जवाब 5 - भारत में शेर (Lion) को खरीदना जुर्म है.
सवाल 6 - ज्यादा तेल खाने से इंसान को कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 6 - ज्यादा तेल खाने से इंसान को कब्ज (Constipation) हो सकती है.
सवाल 7 - बताएं, वो कौन सा विटामिन है, जिसकी कमी से ज्यादा गुस्सा आने लगता है?
जवाब 7 - एंग्लो-फ़्रेंच ड्रग्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (afdil.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन बी12 (vitamin b12) लाल रक्त कोशिकाओं (red blood cells) के उत्पादन और उचित तंत्रिका कार्य को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है. इस विटामिन की कमी से थकान, अवसाद, चिड़चिड़ापन और मूड में बदलाव सहित कई लक्षण हो सकते हैं. विटामिन बी12 मुख्य रूप से मांस, मछली और डेयरी उत्पादों जैसे पशु उत्पादों में पाया जाता है.