Lok Sabha Election || हिमाचल के युवाओं को बड़ा झटका, लोकसभा चुनाव के बीच लटक गईं हजारों भर्तियां
देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से टीजीटी, जेबीटी, कंप्यूटर शिक्षकों की भर्तियां लटक गई हैं
Lok Sabha Election || 1161 परों पर जेबीटी की बैचवाइज भर्ती का परिणाम भी जून में ही जारी होगा। कंप्यूटर साइंस प्रवक्ता के 985 पद भरने को विज्ञापन जारी करने पर भी रोक लग गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने विगत 13 मार्च को अक्तूबर-नंवबर 2023 के दौरान हुई बैचवाइज काउंसलिंग का परिणाम घोषित किया है। इसमें टीजीटी आर्ट्स में 496, नॉन मेडिकल में 333 और मेडिकल में 194 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
Lok Sabha Election || हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अब लोकसभा चुनाव (loksabha election) के बाद ही स्कूलों में हजारों शिक्षक नियुक्त (teachers Appoint) होंगे। देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता (modal code of conduct) लगने से टीजीटी, जेबीटी, कंप्यूटर शिक्षकों की भर्तियां लटक गई हैं। दो दिन पहले 1023 टीजीटी का बैचवाइज भर्ती (watch wise recruitment) के माध्यम से चयन हुआ है।
इन शिक्षकों को नियुक्तियों के लिए अब जून तक इंतजार करना होगा। 1161 परों पर जेबीटी की बैचवाइज भर्ती (batchwise recruitment of jbt) का परिणाम भी जून में ही जारी होगा। कंप्यूटर साइंस प्रवक्ता (computer science lectures) के 985 पद भरने को विज्ञापन जारी करने पर भी रोक लग गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने विगत 13 मार्च को अक्तूबर-नंवबर 2023 के दौरान हुई बैचवाइज काउंसलिंग का परिणाम घोषित किया है। इसमें टीजीटी आर्ट्स में 496, नॉन मेडिकल में 333 और मेडिकल (medical ) में 194 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।