jee Main result 2025: जेईई मेन (JEE Main) 2025 सेशन-1 के पेपर-1 बी.टेक (B.Tech) और बी.ई (B.E) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट (Result) चेक कर सकते हैं। इंफॉर्मेशन बुलेटिन (Information Bulletin) के अनुसार जेईई मेन (JEE Main) रिजल्ट 12 फरवरी 2025 तक जारी होना था, लेकिन एनटीए (NTA) ने इसे तय समय से एक दिन पहले ही घोषित कर दिया। इस बार 14 स्टूडेंट्स (Students) ने 100 परसेंटाइल (Percentile) हासिल किए हैं।
इनमें से 5 राजस्थान (Rajasthan), 2 दिल्ली (Delhi), 2 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), और 1-1 कर्नाटक (Karnataka), महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) से हैं। इस वर्ष जेईई मेन पेपर-1 (JEE Main Paper-1) के लिए 13,11,544 परीक्षार्थियों (Candidates) ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 12,58,136 ने परीक्षा दी। उपस्थिति दर 95.93% रही। परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को पूरे देश में 13 भाषाओं (Languages) में आयोजित की गई थी।
JEE Main Topper List : जेईई मेन 2025 में 14 टॉपर्स की सूची, सभी को मिले 100 परसेंटाइल
- – आयुष सिंघल-राजस्थान
- – कुशाग्र गुप्ता-कर्नाटक
- -दक्ष – दिल्ली (एनसीटी)
- -हर्ष झा- दिल्ली (एनसीटी)
- -रजित गुप्ता- राजस्थान
- -श्रेयस लोहिया-उत्तर प्रदेश
- -सक्षम जिंदल-राजस्थान
- -सौरव – उत्तर प्रदेश
- -विशाद जैन – महाराष्ट्र
- -अर्णव सिंह-राजस्थान
- -शिवेन विकास तोषनीवाल-गुजरात
- -साई मनोग्ना गुथिकोंडा – आंध्र प्रदेश
- -एस.एम. प्रकाश बेहरा – राजस्थान
- -बानी ब्रता माजी-तेलंगाना