WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

M.Ed Course: बीएड वालों के लिए गुड न्यूज, अब एक साल का होगा M.Ed, अगले ही सेशन से दाखिला

M.Ed Course: फोटो: PGDP

M.Ed Course: नई दिल्ली:  यदि अपने B.Ed पास कर लिया है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि सरकार के द्वारा अब 1 साल में M.Ed के डिग्री प्रदान की जाएगी जो कि पहले 2 साल की निर्धारित की गई थी ऐसे में यदि आप भी पूरी खबर को जाना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे चलिए जानते हैं।

2026 से केवल एक साल का M.Ed कोर्स
NCTE चेयरमैन प्रो पंकज अरोड़ा ने बताया 1 वर्ष का मास्टर एजुकेशन प्रोग्राम 2025 लांच किया जाएगा जिसमें वह सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने B. E. D की डिग्री हासिल कर ली है ऐसे उम्मीदवार अपना एडमिशन मास्टर एजुकेशन प्रोग्राम में करवा सकते हैं। इस प्रोग्राम को 2026 से लागू किया जाएगा आज के समय इस प्रोग्राम संबंधित सिलेबस तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि एक अच्छा सिलेबस तैयार हो सके क्योंकि आप लोगों को मालूम है कि पहले 2 साल का मास्टर डिग्री एजुकेशन प्रोग्राम होता था ऐसे में आप 1 साल के अंदर छात्रों को मास्टर डिग्री एजुकेशन दिया जाएगा सिलेबस से की क्वालिटी अच्छी हो इसके लिए सरकार के द्वारा एक कमेटी बनाई गई है
एक जैसी होगी करिकुलम क्वालिटी’
एनसीटीई अब 10 साल बाद एक साल का बीएड कोर्स शुरू कर रहा है। इसके अलावा ITEP योगा एजुकेशन, ITEP फिजिकल एजुकेशन, आईटीईपी संस्कृत, ITEP परफॉर्मिंग आर्ट एजुकेशन स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम भी शुरू कर रहा है। इन सभी कोर्सेज का नया करिकुलम फ्रेमवर्क तैयार करने के लिए आठ लोगों की कमेटी बनाई गई है जो इसका करिकुलम कैसा होगा उसके रूपरेखा बनाएंगे

 

Next Story