General Knowledge Trending Quiz : एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?

General Knowledge Trending Quiz : फोटो: PGDP

ek ladki 1980 mein paida hui 1980 mein mar gai: जनरल नॉलेज के बिना पढ़ाई और काम करना बहुत मुश्किल है। आज हम आपके लिए जनरल ज्ञान (general knowledge) से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न लेकर आए हैं जो आपको अधिक जानकारी देंगे और आपको कुछ समझने में मदद करेंगे। जनरल नॉलेज के प्रश्न किसी भी फॉर्म में आपसे पूछे जा सकते हैं। इसलिए आपकी जनरल नॉलेज (general knowledge) जितनी अच्छी होगी, उतनी अधिक संभावना होगी कि आप नौकरी पाने में सफल होंगे। यही कारण है कि हम जीके के सवाल और उनके जवाब आपको बता रहे हैं।

सवाल – दुनिया में सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जी कौन सी है?
जवाब – दुनिया में सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जी करेला (Bitter gourd) है.

सवाल – बताएं मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रतियोगी को कितने रुपये मिलते हैं?
जवाब – बता दें कि मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रतियोगी को प्रतियोगिता जीतने के बाद करीब 10 करोड़ रुपये (Rs 10 crore) मिलते हैं.

सवाल – आखिर किस देश के लोग सांप का जहर पीते हैं?
जवाब – वो देश कोई और नहीं, बल्कि इंडोनेशिया (Indonesia) है, जहां के लोग सांप का जहर तक पीते हैं.

सवाल – आखिर वो कौन सा काम है, जो इंसान मरने के बाद भी कर सकता है?
जवाब – दरअसल, वो काम है अंग दान (Organ Donation), जो एक इंसान मरने के बाद भी कर सकता है.

सवाल- एक ऐसा शब्द, जिसे हमेशा गलत लिखते हैं?
जवाब- गलत

सवाल – किस कमरे में कोई दीवार नहीं होती है?
जवाब – मशरूम में (Mushrooms)

सवाल – दूध के साथ क्या खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है?
जवाब – दूध के साथ उड़द की दाल खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है.

सवाल – एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?
जवाब – दरअसल, वो लड़की हॉस्पिटल के कमरे नंबर (room no.)1980 में मरी थी, इसलिए मरते वक्त उसकी उम्र 20 साल थी.

Next Story