Interesting GK Quiz || बिच्छू जन्म लेते ही आखिर अपनी मां को क्यों खा जाता है?

Interesting GK Quiz || UPSC की प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद आईएएस ऑफिसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन होता है। इंटरव्यू में सबसे अधिक जरूरत है आत्मविश्वास। इंटरव्यू के दौरान ये सवाल पूछे जाते हैं ताकि आपके मन की शक्ति का पता लगाया जा सके। अक्सर ऐसे सवाल होते हैं, […]

Interesting GK Quiz ||  बिच्छू जन्म लेते ही आखिर अपनी मां को क्यों खा जाता है?

Interesting GK Quiz || UPSC की प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद आईएएस ऑफिसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन होता है। इंटरव्यू में सबसे अधिक जरूरत है आत्मविश्वास। इंटरव्यू के दौरान ये सवाल पूछे जाते हैं ताकि आपके मन की शक्ति का पता लगाया जा सके। अक्सर ऐसे सवाल होते हैं, जिन्हें सुनकर मन घूम जाता है, लेकिन उनका जवाब उतना ही सरल होता है जितना वे दिखते हैं।

IAS अफसर बनने का सपना तो हरेक विद्यार्थी का होता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है UPSC की परीक्षा में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन ही इसमें हो पाता है। IAS/ IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद होता है।

Interesting GK Quiz ||  बिच्छू जन्म लेते ही आखिर अपनी मां को क्यों खा जाता है?
सवाल–  किस जीव का दिल उसके सिर में होता है?
जवाब–  झींगा मछली का दिल उसके सिर में होता है.

सवाल–  भारत में पहली बार नोटबंदी किस प्रधानमंत्री ने की थी?
जवाब–  भारत में पहली बार नोटबंदी मोररजी देसाई ने की थी.

सवाल– वह कौन सी चीज है, जिसकी 4 टांगें होती हैं फिर भी वह चल नहीं सकती?
जवाब–  इस सवाल का सही जवाब है टेबल, जो पैर होते हुए भी एक ही स्थान पर खड़ी रहती है.

सवाल– अगरवुड भारत में कहां उगता है?
जवाब–  अगरवुड के पेड़ की लकड़ी अब तक दक्षिण पूर्वी देशों में उगाए जाने वाले सुगंधित पेड़ों में से एक है. भारत में पर्यावरण विभाग द्वारा इसे लुप्तप्राय प्रजातियों में से एक माना जाता है, लेकिन उत्तर पूर्वी क्षेत्र, विशेषकर असम राज्य में इसकी कृत्रिम खेती देखी जा सकती है.

सवाल– बिच्छू जन्म लेते ही आखिर अपनी मां को क्यों खा जाता है?
जवाब–  बिच्छू के बच्चों का जन्म योनि मार्ग से नहीं होता. दरअसल, बिच्छू के बच्चे जैसे-जैसे मां के पेट में बड़े होते हैं, वह मां के पेट को अंदर से खाते जाते हैं और आखिर में अपनी मां के पेट को फाड़कर इस दुनिया में आते हैं. बिच्छू अपने जीवन काल में सिर्फ एक बार ही मां बनती है. एक साथ कई बच्चे पैदा करने के कारण उसका शरीर फट जाता है और जन्म लेने वाले बच्चे अपनी मरी हुई मां के शरीर का अंश खाकर जिंदा रहते हैं.

Focus keyword