HPU Shimla ll जल्द घोषित होगा स्नातक डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष का परिणाम

प्रदेश विश्वविद्यालय स्नातक डिग्री कोर्स के बीएससी, बी कॉम प्रथम वर्ष के नतीजे घोषित करने की तैयारी में है

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र खनियारा, धर्मशाला में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एमबीए कोर्स की सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। संस्थान ने 6 और 7 अगस्त को रोल नंबर के अनुसार गठित ग्रुप की काउंसलिंग

HPU Shimla ll जल्द घोषित होगा स्नातक डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष का परिणाम

HPU Shimla ll  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) बीएससी, बीकॉम (bsc,bcom)  प्रथम वर्ष के परिणाम घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले स्नातक डिग्री पाठ्यक्रमों के अंतिम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम (examination result) घोषित किए गए। शेष कार्य एक-दो दिन में पूरा होने की उम्मीद है। एमबीए द्वारा संचालित पाठ्यक्रम:आगामी सप्ताह में विवि इन दोनों कक्षाओं और उसके बाद बीए प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित कर सकता है। विवि के यूजी प्रथम वर्ष के करीब 28 हजार विद्यार्थियों (students) की 2 लाख 56 हजार में से करीब 2 लाख 28 हजार उत्तर पुस्तिकाओं (answer sheet) का ऑन स्क्रीन मूल्यांकन पूरा हो चुका 

विवि प्रशासन ने विवि से संबद्ध सभी डिग्री कॉलेजों के प्रिंसिपलों से उनके विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन, प्रैक्टिकल के अवार्ड की एंट्री और उसके शीघ्र सत्यापन के लिए ई-मेल (email) के माध्यम से सहयोग मांगा है। कॉलेजों को कहा गया है कि वे कल तक बीकॉम और बीएससी और उसके बाद बीए प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों के अवार्ड ऑनलाइन सत्यापित करें। कॉलेजों को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने समय रहते अवार्ड सत्यापित नहीं किए तो विद्यार्थियों के अधूरे रिजल्ट के लिए कॉलेज स्वयं जिम्मेदार (responsible) होंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर श्याम लाल कौशल ने माना कि स्नातक डिग्री कोर्स बीएससी, बीकॉम का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है और रिजल्ट लगभग तैयार है। ऐसे कॉलेज मंगलवार तक इनका सत्यापन करना सुनिश्चित करें, ताकि पूरा रिजल्ट घोषित (result announce) हो सके और विद्यार्थियों को रिजल्ट को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने मार्च माह में हुए पीएचडी कोर्स वर्क में तीन विभागों के पीएचडी कोर्स वर्क का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इनमें मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और सतत ग्रामीण विकास कोर्स वर्क में पीएचडी शामिल है। विद्यार्थी अपनी लॉगइन आईडी के जरिए इसे देख सकते हैं।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र खनियारा, धर्मशाला में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एमबीए कोर्स (MBA course ) की सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। संस्थान ने 6 और 7 अगस्त को रोल नंबर के अनुसार गठित ग्रुप की काउंसलिंग (counselling) की सूचना जारी कर दी है।

विद्यार्थियों के लिए सूचना और शेड्यूल एचपीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। केंद्र के निदेशक प्रो. ओपी वर्मा की ओर से जारी सूचना के अनुसार 6 और 7 अगस्त को अलग-अलग ग्रुप में 96 विद्यार्थी जीडी इंटरव्यू में शामिल होंगे।इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए केंद्र एमबीए की निर्धारित 30 सीटों को बढ़ा सकता है। इसके लिए केंद्र आवश्यकतानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन (University administration) से विशेष अनुमति लेगा।


ये दस्तावेज संलग्न करने होंगे निदेशक प्रो. ओपी वर्मा ने बताया कि ग्रुप डिस्कशन व साक्षात्कार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को दसवीं, बारहवीं व स्नातक की डिग्री से संबंधित दस्तावेज व उनकी प्रति साथ लानी होगी।अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, दिव्यांग तथा एकल बालिका वर्ग के मूल हिमाचली प्रमाण पत्र ( himachali certificate ) अपने साथ लाने होंगे।आवेदन पत्र के साथ प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों को खेल एवं सांस्कृतिक कोटे से संबंधित दस्तावेजों के अनुरूप लाना होगा।

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर